Bulletproof Car: कोई सेलिब्रिटी हो या फिर राजनेता...बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें आए दिन जान से मारने की धमकी मिलती है. ऐसे में ये लोग अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करते हैं. आपने ये चीज गौर भी की होगी कि राजनेता, एक्टर और कई वीआईपी लोग बुलेटप्रूफ गाड़ियों में सफर करते हैं. 


क्या आपके दिमाग में यह सवाल कभी नहीं आया कि ये बुलेटप्रूफ कारें तैयार कैसे की जाती हैं? इसके साथ ही एक बड़ा सवाल यह भी है कि अगर किसी इंसान को अपनी कार बुलेटप्रूफ करानी हो तो इसके लिए कितना खर्च आएगा?


बुलेटप्रूफ बनने के बाद आपकी कार इतनी ज्यादा मजबूत हो जाती है कि कोई चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. मजबूत होने के बाद कार हैंड ग्रेनेड से लेकर एके-47 तक के हमले को बर्दाश्त कर सकती है. किसी भी नॉर्मल कार को बुलेटप्रूफ में बदलने के लिए गाड़ी के ओरिजनल स्ट्रक्चर को ही बदल दिया जाता है. कार को ठोस बनाने के साथ ही विंडो ग्लास और इंटीरियर वायरिंग भी बदल दी जाती है. 


किसकी परमिशन की पड़ेगी जरूरत? 


इंटीरियर के साथ ही कार की एक्सटीरियर बॉडी को भी एल्यूमीनियम और स्टील में बदल दिया जाता है. इसे बदलने के पीछे यही वजह होती है ताकि गोलियां भी लगें तो इसका असर गाड़ी में मौजूद लोगों पर न पड़ें. साथ ही कार के दरवाजों को भी मजबूत मेटल से तैयार किया जाता है.


इसके साथ ही एडवांस्ड ग्लास लगाए जाते हैं ताकि गोलियों का कोई असर न पड़े. इसके अलावा कार में सामान्य टायरों को भी बदल दिया जाता है ताकि पंचर होने के बाद भी इसे आसानी से चलाया जा सके. 


अब आपको बता देते हैं कि गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाने के लिए किसकी परमिशन की जरूरत होगी. अगर आपको अपनी गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाना है तो इसके लिए आपको जिलाधिकारी, एसपी पुलिस और होम मिनिस्ट्री से इजाजत लेनी होगी. अगर किसी लग्जरी या बड़ी गाड़ी को बुलेटप्रूफ बनाना है तो आपको 1 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


Range Rover के काफिले के साथ PM Modi ने लाल किले में ली ग्रैंड एंट्री, क्या है कार की कीमत? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI