नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन की वजह ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वैसे गिरती बिक्री तो लॉकडाउन के पहले से ही चल रही है, लेकिन अब मामला काफी खराब नजर आ रहा है, ऐसे में कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही हैं. आइये जानते हैं कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में.


Tata की कारों पर बंपर डिस्काउंट


जून के इस महीने में टाटा मोटर्स अपनी छोटी कार Tiago  की खरीद पर 25,000 रुपये तक के फायदे दे रही है.जिसमें 15 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. Tiago की  कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है. Tiago में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. इसके अलावा कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार पर Tigor पर 40,000 रुपये तक के फायदे दे रही है, जिसमें 20 हजार का नगद डिस्कांउट और 20 हजार रुपये का ऐक्सचेंज बोनस शामिल है. इस कार की कीमत 5.75 लाख से शुरू होती है. Tigor में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. इतना ही नहीं कंपनी अपनी एसयूवी Harrier पर 30,000 रुपये के फायदे दे रही है. Harrier की कीमत 13.69 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है.


Hyundai की कारों पर बम्पर डिस्काउंट


कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी बिक्री को रफ़्तार देने के लिए अपनी गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है.कंपनी अपनी छोटी कार सेंट्रो पर 30 हजार रुपये का फायदा दे रही है. जबकि ग्रैंड आई 10 पर पूरे 60 हजार रुपये की बचत की जा सकती है. इसके अलावा ग्रैंड आई 10 नियोस पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये की बचत का मौका मिल रहा है. इतना ही नहीं कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Elite आई 20 पर 35 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. जबकि सबसे ज्यादा डिस्काउंट लग्जरी सेडान कार Elantra पर दिया जा रहा है.


Renault की कारों पर 60 हजार रुपये की बचत


जून के महीने में Renault अपनी कॉम्पैक्ट SUV डस्टर पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. डस्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.इसके अलावा कंपनी अपनी MPV Triber पर 30 हजार रुपये की बचत का मौका दे रही है.Triber की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.इतना ही नहीं अगर आप Renault की छोटी Kwid खरीदने का मन बना रहे हैं तो जून के इस महीने में इस कार पर आप पूरे 35 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके इन कारों पर पहले तीन महीने तक NO EMI और 8.99 फीसदी की दर से  रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का ऑफर दिया जा रहा है.


Honda अमेज पर बढ़िया डिस्काउंट


होंडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज पर इस समय 32,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. होंडा ने इसी साल जनवरी में अमेज का BS6 मॉडल लॉन्च किया था. अमेज BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है. अमेज के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 6.10 लाख से 7.93 लाख रुपये के बीच है जबकि इसकेडीजल मॉडल की कीमत 5.93 लाख से 7.81 लाख रुपये के बीच है.


Dzire पर 48000 रुपये का डिस्काउंट


मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार डिजायर पर इस समय पूरे 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें अलग-अलग फायदे शामिल हैं, इस पूरे डिस्काउंट में 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें 

मारुति सुजुकी S-Presso S-CNG भारत में हुई लॉन्च, Hyundai Santro CNG से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI