नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर काफी लंबे समय से मंदी की मार झेल रहा है, रही सही कसर कोरोना वायरस ने पूरी कर दी. इस समय ऑटो सेक्टर बेहद खराब हालात से गुजर रहा है. प्रोडक्शन कम हो रहा है, गाड़ियां शो में खड़ी ग्राहकों के आने का इन्तजार कर रही हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है.


मारुति सुजुकी की कारों पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट


मारुति सुजुकी की Baleno पर इस समय 35 हजार रुपये की बचत की जा सकती है. इसके आलावा प्रीमियम कार ignis पर 40 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा सेडान कार Ciaz पर 35 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और पांच हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं कंपनी की फैमिली कार XL6 पर 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है.


रेनो की कारों पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट


जुलाई के इस महीने में रेनो इंडिया अपनी पॉपुलर डस्टर SUV पर 70 हजार रुपये तक के फायदे दे रही है. इसके अलावा कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 20 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 8.25 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 3 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. डस्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है.


कंपनी अपनी छोटी कार kwid पर 35 हजार रुपये तक फायदे दे रही है. इसके अलावा कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 7 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर आपको 8.25 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 3 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है. इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है.


वहीं कॉम्पैक्ट MPV ट्राइबर  पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस कार पर कॉर्पोरेट और रूलर ग्राहकों के लिए 7 हजार रुपये का खास डिस्काउंट भी मिल रहा है, इस कार की खरीद पर आपको 8.25 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 3 महीने तक NO EMI ऑफर भीदिया जा रहा है. ट्राइबर की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ेंक्लच और गियर्स का ऐसे करें इस्तेमाल, बढ़ेगी माइलेज और इंजन होगा दुरुस्त




Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI