कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए काफी मंदी भरा रहा. हालांकि साल के आखिर में फेस्टिव सीजन से इस सेक्टर में तेजी आने लगी थी. अब 2021 में जनवरी में कारों की बंपर सेल हुई है. 2021 के पहले महीने के कार सेल्स के आंकड़ों पर नज़र डालें तो बिक्री में काफी इजाफा हुआ है. इससे मंदी से गुज़र रहे ऑटो सेक्टर में कुछ राहत नज़र आ रही है. हम आपको जनवरी 2021 के आकंड़े बता रहे हैं आइये जानते हैं किस कंपनी ने अपने कितने वाहन सेल किए.


Maruti Suzuki- सबसे पहले बात करते हैं देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की. जनवरी 2021 में मारुति ने 1 लाख 60 हजार 752 यूनिट्स की भारतीय बाजार में सेल की है. इसके अवाना कंपनी ने 12,445 यूनिट को एक्सपोर्ट किया है. कंपनी ने जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में 4.3 फीसदी की ग्रोथ की है.


Tata Motors- वहीं देश की दिग्गज वाहन निर्मात कंपनी टाटा मोटर्स ने भी जनवरी 2021 में पिछले साल के मुकाबले 28% की वृद्धि की है. कंपनी ने 57,742 इकाइयों की घरेलू बिक्री है. टाटा मोटर्स के दिसंबर के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिसंबर 2020 में कंपनी ने 53,430 यूनिट की बिक्री की थी.


Hyundai India- दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई ने भी जनवरी में अपनी सेल में वृद्धि की है. कंपनी ने जनवरी 2021 में 52,005 यूनिट्स की सेल की है जबकि जनवरी 2020 में 42,002 यूनिट की सेल हुई थी. हुंडई मोटर्स ने इस साल करीब 23.8 प्रतिशत की वृद्धि की है. हालांकि कंपनी का एक्सपोर्ट 19 प्रतिशत कम रहा है.


Toyota India- जापान की कंपनी टोयोटा ने जनवरी 2021 में 11,126 यूनिट्स की सेल की है जबकि ये आंकड़ा जनवरी 2020 में सिर्फ 5,084 यूनिट्स का ही था. यानि 2021 की सेल को देखा जाए तो कंपनी ने इस महीने 92 प्रतिशत ज्यादा सेल की है.


MG Motors & Kia Motors- लंदन की कार कंपनी एमजी मोटर्स ने जनवरी 2021 में 3,602 यूनिट बेची हैं. अगर पिछले साल जनवरी के आंकड़े देखें तो कंपनी ने इस महीने सेल में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. वहीं किआ मोटर्स की सेल में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. पिछले साल के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी ने 2.5 प्रतिशत ज्यादा सेल की है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI