Maserati Super Car: मासेराती ने 2021 के आखिर में अपनी लेटेस्ट सुपरकार MC20 को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी 325 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार ने स्पोर्ट्स कार शौकीनों को अपना दीवाना बनाना शुरू कर दिया. उद्योगपति गौतम सिंघानिया भी इस कार के खरीदारों में से एक हैं. 3.65 करोड़ रुपये की कार खरीदने के बाद सिंघानिया ने मासेराती की तुलना एक नींबू से कर डाली. क्योंकि उनकी ये सुपर कार शहर की सड़कों पर चलने की बजाय उनके गैराज में खड़ी है.


पीटीआई के मुताबिक, सिंघानिया ने इस कार को अपने जीवन में चलाई गई कारों में सबसे खराब कार बताया. साथ ही किसी और को इसे चलाने के बारे में सोचने वाले किसी भी व्यक्ति को सावधान करते हुए कहा, कि ये एक एक खतरनाक कार है. वहीं आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने एक मासेराती खरीदी थी, लेकिन मुझे एक एक नींबू पकड़ा दिया गया. वहीं कंपनी ने गाड़ी से मिले खराब अनुभव के लिए देश की सडकों को जिम्मेदार बताया.






सिंघानिया ने एमसी20 को खतरनाक बताते हुए, कंपनी से एक ड्राइवर के द्वारा इसका सेफ्टी चेकअप करने को कहा. जिसके बाद कंपनी की तरफ से एक स्टेटमेंट दिया गया, जिसमें कहा गया कंपनी इंडिया में, ग्राहकों की सेफ्टी, संतुष्टि और ड्राइविंग के बेहतर अनुभव के प्रति प्रतिबद्ध है. हमारी गाड़ियां डिलीवरी की जाने से पहले कठोर क्वालिटी टेस्ट से गुजरती हैं. जिससे उनके मानकों को अच्छी तरह से चेक किया जा सके, जोकि वे पूरा करती हैं. बल्कि उनसे कहीं ज्यादा आगे निकल जाती हैं. हमारी टीम ने श्री सिंघानिया द्वारा फेस की गयी परेशानियों के लिए तुरंत एक्शन लिया है. इसलिए कंपनी इस बात की पुष्टि करती है कि, कार अपनी क्षमता के साथ अच्छी परफॉरमेंस दे रही है. हम दोहराना चाहेंगे कि कार बिल्कुल सही कंडीशन में है. 






सिंघानिया अपने सुपर कार क्लब गैराज की एक नई सब्सिडियरी कंपनी जीएस डिज़ाइन की लॉन्चिंग समय पत्रकारों से बात कर रहे थे. ये कंपनी मि. सिंघानिया का एक जूनून है.


यह भी पढ़ें- Smart Tips: पेट्रोल डीजल के चक्कर में जेब ज्यादा ढीली हो रही है, तो ये खबर आपके काम की है


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI