अगर आप एक लेटेस्ट और शानदार फीचर्स वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 7 लाख का है, तो मार्केट में कई ऐसी कार हैं जो आपके बजट में फिट बैठेंगी. लेकिन आज हम आपको ऐसी टॉप डिमांडिंग कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मार्केट में काफी पंसद किया जा रहा है. इसमें हुंडई की i20, मारुति की बलेनो और टाटा की अल्ट्रोज कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं ये तीनों कार काफी दमदार हैं. तीनों कार में हुंडई की हैचबैक कार i20 सबसे लेटेस्ट है. कंपनी ने पुरानी हुंडई i20 को काफी बदलावों के साथ पेश किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये तय की गई है. वहीं टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो इस प्राइस सेगमेंट में पहले से मौजूद हैं. आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई सी कार चुन सकते हैं.
पेट्रोल बेस मॉडल- अगर आप पेट्रोल बेस मॉडल चुनते हैं तो ये तीनों मॉडल 7 लाख के अंदर ही आ जाएंगे. इसमें टाट Altroz आपको 5.44 लाख रुपये की पड़ेगी. वहीं बलेनो के सिग्मा वैरिएंट की कीमत 5.63 लाख रुपये है. हुंडई की i20 की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि इन तीनों कार में अल्ट्रोज बाकी दोनों कार से सस्ती पड़ रही है. अल्ट्रोज और आई20 की कीमत में करीब 1.30 लाख रुपये का अंतर है. अगर आपका बजट थोड़ा है तो आप आसानी से अल्ट्रोज के ऑप्शन को चुन सकते हैं.
एएमटी मॉडल- आप एएमटी मॉडल की ओर जाना चाहते हैं तो ये कार आपको थोड़ी मंहगी पड़ेगी. इस मॉडल में Hyundai i20 स्पोर्ट्स आपको सबसे सस्ता मॉडल 8.59 लाख में पड़ेगा. मारुति बलेनो में सीवीटी मिलता है. जिसकी कीमत 7.83 लाख रुपये रखी गई है. वहीं अल्ट्रोज को अभी तक एएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश नहीं किया गया है. ऐसे में अगर आप एएमटी मॉडल की कार खरीदना चाहते हैं, तो बलेनो आपके लिए थोड़ा सस्ता ऑप्शन है.
आपको बता दें कि आई20 अपने सेगमेंट की इकलौती ऐसी कार है जो iMT गियरबॉक्स (सेमी-मैनुअल) के साथ-साथ टर्बो पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है. जिसकी शुरआत 8.79 लाख से होती है.
इन तीनों ऑप्शन के अलावा भी अगर आप कोई दूसरी कार खरीदना चाहते हैं तो इस प्राइस सेगमेंट यानि 7 लाख के बजट में आपको Volkswagen Polo, Toyota Glanza और Honda Jazz का भी ऑप्शन मिल जाएगा. आप बजट और फीचर्स के हिसाब के अपनी पसंदीदा कार खरीद सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI