बढ़ते प्रदूषण से परेशान हैं तो खरीदें CNG कार, मिलेगा शानदार माइलेज
अगर आप भी पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो आपकी कार के लिये सीएनजी का भी अच्छा ऑप्शन है. कंपनी फिटेड सीएनजी कारें भरोसेमंद हैं और अच्छा माइलेज भी देती हैं. तो चलिये आज आपको बताते हैं टॉप 10 सीएनजी कारें, उनकी कीमत और माइलेज.
दिल्ली एनसीआर में लोग बढ़ते प्रदूषण से परेशान हैं. प्रदूषण की एक बड़ी वजह वाहन भी हैं. लेनिक कार आजकल के लाइफस्टाइल की बेसिक जरूरत है. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि उससे पॉल्शन भी न हो, तो सीएनजी कार आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. हालांकि पॉल्यूशन की वजह से कई कार कंपनी हाइब्रिड यानी बिजली से चलने वाली कारें भी बना रही हैं लेकिन बड़े शहरों को छोड़कर कई शहरों में इनके चार्जिंग स्टेशन नहीं मिलते. इसलिये लोग पेट्रोल और डीजल की बजाय सीएनजी फिटेड कारों को काफी पसंद कर रहे हैं. सीएनजी कार थोड़ी महंगी जरूर होती हैं लेकिन माइलेज में इनका कोई मुकाबला नहीं. आइये जानते हैं ऐसी सीएनजी कार कौन सी हैं जो माइलेज के मामले में बेस्ट हैं.
मारुति सुज़ुकी की सीएनजी फिटेड कार
मारुति सुज़ुकी अल्टो सीएनजी फिटेड कार में सबसे सस्ता ऑप्शन है. जिनकी कीमत 4.36 लाख रुपये के करीब है. ऑल्टो सीएनजी वाली कारों में सबसे ज्यादा माइलेज देती है. इस कार से 32किमी से ज्यादा का माइलेज आता है. इसके अलावा वैगन-आर भी फैक्टरी फिटेड सीएनजी के साथ मिल जाती है. इस कार की कीमत करीब सवा पांच लाख रुपये से शुरु है. मारुति सुज़ुकी वैगन-आर करीब 32किमी तक का माइलेज दे देती है वहीं मारुति सुजुकी की सिलेरियो कार भी अच्छा माइलेज देती है. ये कार करीब 32 किमी का माइलेज देती है. अगर प्राइस की बात करें तो कार में सीएनजी मॉडल की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू है. मारुति की इकनॉमिक कार इको भी सीएनजी वर्जन में मिल जाती है. ये कार करीब 25 किमी का माइलेज देती है और इसकी कीमत 4.65 लाख रुपये से शुरु है.
हुंडई की सीएनजी कार
हुंडई की सीएनजी कार में कुछ कारें है. हुंडई की हैचबैक कार ग्रांड आई 10 निओज आपको कंपनी फिटेड सीनजी में मिल जायेगी. ग्रांड आई 10 निओज करीब 20किमी का माइलेज देती है. हालांकि अपने सेग्मेंट में हुंडई की ये कार काफी फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत करीब 6.65 लाख रुपये से शुरु है. इसके अलावा हुंडई की सेडान कार में सीएनजी हुंडईये कार करीब 7.30 लाख रुपये से मिलना शुरु हो जाती है. अगर माइलेज की बात करें तो सीएनजी कार में करीब 28किमी तक का माइलेज आ जाता है
होंडा और टाटा की सीएनजी कार
मारुति सुजुकी और हुंडई के अलावा होन्डा की पॉपुलर कार होंडा अमेज में भी आपको सीएनजी वाला मॉडल मिल जायेगा. होंडा अमेज की 1.2 एस एमटी प्लस( आई-वीटेक) पेट्रोल वर्जन को ही मॉडिफाई करके सीएनजी के लिये कंपेटेबल बनाया गया है. इस मॉडल की कीमत करीब 7.2 लाख है. ये कार करीब 25 किमी का माइलेज दे देती है. वहीं टाटा की टिगोर भी सीएनजी वर्जन में मिल जायेगी. इसकी कीमत 6.40 लाख से शुरु है. और ये कार भी करीब 25 किलोमीटर का माइलेज दे देती है.