नई दिल्ली: अगर आपका बजट एक नई कार खरीदने का नहीं है तो आप सेकेंड हैंड कार के बारे में सोच सकते हैं. सेकेंड हैंड कार खरीदते समय भी कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, लेकिन कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां पर आपको अच्छी कंडीशन वाली सेकेंड हैंड कारें मिल जायेंगी. इन्ही में से एक जगह है मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (True Value). यहां पर आपको बेहद कम कीमत में अच्छी कंडीशन वाली कारें आसानी से मिल जायेंगी.


1.65 लाख रुपये में खरीदें Swift


मारुति True Value पर इस समय एक वाइट कलर की Swift मिल रही है, मॉडल 2011 का है. कार 47,320 किलोमीटर तक चल चुकी है. पेट्रोल इंजन वाली इस कार की कीमत 1.65 लाख रुपये है. इसका रजिस्ट्रेशन मुंबई का है.


2.85 लाख रुपये में WagonR खरीदने का बढ़िया अवसर


True Value पर मारुति सुजुकी की एक WagonR भी आपको 2.85 लाख रुपये में मिल जाएगी. यह साल 2013 का पेट्रोल मॉडल है. कार 98,971 किलोमीटर चली हुई है. इस कार का रजिस्ट्रेशन Malappuram का है. इस कार का 1st ऑनर है और गाड़ी का रंग वाइट है. फैमिली क्लास को यह कार काफी पसंद आती है.


3.42 लाख रुपये में डिजायर खरीदने का मौका


अगर आप True Value पर मारुति सुजुकी की एक डिजायर देख रहे हैं तो यहां पर एक पेट्रोल मॉडल आपको 3.42 लाख रुपये में मिल जाएगा. यह साल 2012 का पेट्रोल मॉडल है. कार 42,035 किलोमीटर चली हुई है. इस कार का रजिस्ट्रेशन मुंबई का है. इस कार का 1st ओनर है और गाड़ी बेज कलर में  है.


Maruti True Value के अलावा आप सेकंड हैण्ड कारों के लिए महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, करोल बाग, लाजपत नगर जैसी मार्केट में जा सकते हैं. इसके अलावा आजकल हर कंपनी सेकंड हैण्ड कार्स में डील करती हैं. आइये जानते हैं एक सेकंड हैण्ड कार खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये.


पुरानी कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान


पुरानी कार खरीदते समय, सबसे पहले तो आपको अपना बजट फिक्स करना होगा, उसके बाद बजट के हिसाब से अपनी कार सर्च करनी होगी. कार फाइनल करने से पहले उसके सभी जरूरी पेपर्स देख लें. साथ में अगर कोई मैकेनिक को लेकर जायेंगे तो आपको ही फायदा होगा.


इसके अलावा कार की सर्विस हिस्ट्री भी चेक करें, ऐसे में आपको यह पता चल जायेगा कि कार की कब-कब सर्विस हुई है. इसके अलावा कार खरीदते समय RC जरूर देख लें. यह जरूर देखें कि देख लें कि RC में लिखी डेट बोनट के नीचे गाड़ी की मैन्युफैक्चर डेट से मिलती है या नहीं. सबसे जरूरी बात ये है कि जल्दबाजी में कोई भी सौदा न करें.


यह भी पढ़ें


ट्यूब वाले टायर्स की तुलना में ट्यूबलेस टायर्स क्यों होते ज्यादा बेहतर? जानें कारण


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI