Car Protection Tips for Monsoon: बारिश का मौसम आने वाला है. देश के कुछ राज्यों में मॉनसून दस्तक भी दे चुका है. इस मौसस में कार और बाइक का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. इसके लिए बारिश का मौसम आने से पहले ही एहतियात बरतना जरूरी है. इसके लिए मॉनसून से पहले आपको अपनी कार के लिए छाते का इंतजाम कर लेना चाहिए.


बारिश से पहले खरीदें कार के लिए छाता


कार खरीदने के साथ ही गाड़ी का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. बारिश के मौसम में ये जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी के विंडशील्ड कवर को खरीद लेना चाहिए. चाहे आप तेज बारिश में कार चला रहे हों या आपकी कार जलमग्न सड़क पर खड़ी हो, ये विंडशील्ड कवर आपकी कार को पानी से खराब होने से बचाएगा. साथ ही इस मौसम में उड़ने वाली धूल से भी आपके वाहन की रक्षा करेगा.


कार के इंटीरियर को रखता है साफ


विंडशील्ड कवर केवल बारिश के मौसम में ही नहीं, बल्कि सभी मौसम में कार को साफ रखता है. जब आपकी कार किसी पेड़ के नीचे खड़ी हो और धूल भरी हवा चलने लग जाए, तो पेड़ों से पत्तियां गिरने लग जाती हैं. ऐसे में ये धूल और पत्तियों को गाड़ी के अंदर जाने नहीं देता और आपकी कार के इंटीरियर को गंदा होने से बचाता है.


विंडशील्ड कवर की कीमत


अगर आप इस विंडशील्ड कवर की कीमत के बारे में ऑनलाइन सर्च करें, तो आपकी कार के लिए ये छाता आपको 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीच में मिल जाएगा. वहीं 1000-2000 रुपये की रेंज में आप इस बारिश के मौसम में अपनी लाखों रुपये की गाड़ी को खराब होने से बचा सकते हैं.


बारिश के मौसम में इन बातों का रखें ध्यान


बारिश के मौसम में कार पर विंडशील्ड कवर लगाने के साथ ही और भी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, जिसे आप एक सुरक्षित ड्राइविंग कर सकें. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.



  • सबसे पहले आप अपनी कार की बैटरी की जांच करें. किसी भी सफर पर जाने से पहले बैटरी को फुल चार्ज कर लें या उसकी कंडिशन ठीक नहीं है, तो उसे रिपेयर करवा लें.

  • बारिश के मौसम में विंडशील्ड वाइपर्स का सही स्थिति में होना बहुत जरूरी है. इस मौसम में इनका प्रयोग काफी बढ़ जाता है.

  • मॉनसून में विजिबिलिटी कम हो जाती है. इसके लिए गाड़ी में लगी सभी लाइट्स का ठीक होना भी अनिवार्य है.

  • गाड़ी के ब्रेक भी ठीक ढंग से काम करें, ये भी जरूरी है.


ये भी पढ़ें


Maruti Suzuki Cars: फ्रोंक्स वेलोसिटी एडिशन का नया ट्रिम्स हुआ लॉन्च, लिमिटेड समय के लिए लाया गया मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI