Mahindra XUV 3XO and Maruti Suzuki Swift Bookings: हाल ही में लॉन्च की गई कारों में खासकर स्विफ्ट और XUV 3XO की बुकिंग में भारी बढ़ोतरी के साथ, एक दिलचस्प ट्रेंड सामने आया है और वह यह है कि खरीदार टॉप-एंड की बजाय मिडिल वेरिएंट को पसंद कर रहे हैं. स्विफ्ट और XUV 3XO को कुछ ही समय में 40,000 और 50,000 बुकिंग मिल चुकी हैं, जिसमें ग्राहक मिड-स्पेक वेरिएंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.


कम कीमत में ज्यादा फीचर्स 


स्विफ्ट की बात करें तो VXI वेरिएंट की डिमांड टॉप-एंड ZXI वेरिएंट की तुलना में कम कीमत के कारण ज्यादा है. टॉप-एंड ZXI और ZXI+ की कीमत 8.3 और 9 लाख रुपये है, जबकि VXI की कीमत 7.3 लाख रुपये है. XUV 3XO के AX5 और AX5L वेरिएंट भी कम कीमत के कारण ज्यादा पॉपुलर हैं. ऐसा लगता है कि कारों में स्टैंडर्ड फीचर्स खासकर सेफ्टी उपकरण तो बढ़ रहे हैं, लेकिन अब ज्यादा सुविधाएं मिड-स्पेक वेरिएंट में भी मिलने लगी गई हैं. 


क्यों बढ़ी है मिड स्पेक वेरिएंट की डिमांड?


इन दिनों कारों में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स आ रहे हैं, इसलिए खरीदार मिड वेरिएंट को ज्यादा वैल्यू फॉर मनी मान रहे हैं, क्योंकि इसमें बेसिक फीचर्स के साथ-साथ काफी जरूरी फीचर्स भी हैं पहले के समय से अलग, निर्माता फीचर्स को बढ़ा रहे हैं और मिड स्पेक ट्रिम्स से ही ज्यादा ऑप्शन दे रहे हैं. कुछ ऐसी कारें भी हैं जिनमें बहुत सारे वेरिएंट हैं जो खरीदारों को भ्रमित करते हैं और अलग-अलग सेगमेंट को टैप करते हैं. हालांकि, इन दो नई लॉन्च और अन्य पॉपुलर कारों के साथ, मिड वेरिएंट सबसे लोकप्रिय हैं जो एक बड़े बाजार को आकर्षित करते हैं और नई कार खरीदने वालों के बजट में भी फिट बैठते हैं. हमें लगता है कि टॉप-एंड ट्रिम से कम वाला वेरिएंट सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें कीमत और फीचर्स का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन मिलता है. हालांकि, यह अलग-अलग कारों पर भी निर्भर करता है. लेकिन निर्माताओं के अपनी कारों को बेहतर ढंग से तैयार करने के साथ, फिलहाल मिड वेरिएंट सबसे अच्छा ऑप्शन बना हुआ है.


यह भी पढ़ें -


हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया Xoom 110 स्कूटर का कॉम्बैट एडिशन, इतनी रखी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI