20 हजार बढ़ी किआ सेल्टॉस और सोनेट की कीमत
किआ ने अपनी दोनों कार सोनेट और सेल्टॉस की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने दोनों मॉडल्स पर 20,000 रुपये बढ़ा दिए हैं. किआ सॉनेट 1.2 लीटर पेट्रोल वेरियंट 10 हजार महंगी कर दी है. वहीं 1.5 लीटर डीजल मॉडल वाली कार की कीमत 20 हजार बढ़ी है. हालांकि 1.0 लीटर वाले वेरियंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. किआ सेल्टॉस एनीवर्सरी एडिशन में भी 11,000 रुपये बढ़ा दिए हैं. लेकिन किआ कार्निवाल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया. किआ कार्निवल MPV 7,8,9 सीट लेआउट के साथ आती है और कीमत 24.95 लाख से 33.95 लाख के बीच में है.
Hyundai Creta और Venue
हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV Creta की कीमत 27,335 रुपये बढ़ा दी है. भारत में हुंडई क्रेटा की कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरु होकर 17.33 लाख के बीच है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी मिड रेंज सिडैन Verna की कीमत 32,880 रुपये बढ़ा दी है. भारत में फिलहाल इसकी कीमत 9.03 लाख से 15.19 लाख के बीच है. वहीं हुंडई वेन्यू की कीमत 25,672 रुपये बढ़ा दी है. वेन्यू की कीमत 6.76 लाख से लेकर 11.66 लाख तक है. कंपनी ने अपनी Hyundai Aura की कीमत करीब 11,745 रुपये और सीएनजी वर्जन की कीमत 17,988 रुपये बढ़ा दी है.
रेनॉल्ट ने बढ़ाई कीमत
ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉल्ट ने भी अपने कई मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने अलग अलग कारों की कीमत में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
निसान इंडिया
कंपनी इस साल निसान और डैटसन ब्रांड्स की सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी इनपुट की बढ़ती लागत की वजह से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI