Car Buying Tips: ये स्मार्ट तरीका अपनाएंगे, तो कम कीमत में मिल जाएगी नयी कार
Car Buying Smart Tips: डेमो कार या टेस्ट ड्राइव कार के रूप में जो कार यूज की जाती है, वो ज्यादातर अपने सेगमेंट का टॉप मॉडल होता है और जब इसकी बिक्री की जाती है, तब कीमत काफी कम देनी होती है.
Demo Car: अगर आप भी एक नयी कार खरीदने का मन बना रहे हैं. लेकिन बजट आड़े आ रहा है, तो आप डेमो कार जिसे टेस्ट ड्राइव कार भी कहा जाता है. जिसका यूज कार डीलर्स अपने ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव देने के लिए करते हैं. बाद में जब डीलरशिप जब इसकी बिक्री करती है. तब इसे काफी कम कीमत पर बेचा जाता है, जोकि आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. आगे हम इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
फायदे का सौदा है डेमो कार
डीलरशिप के पास मौजूद डेमो कार नयी कार होती है, जिसे नए ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव देने के लिए प्रयोग किया जाता है. ये कार डीलरशिप की आधिकारिक कार होती है. लेकिन किसी के नाम से रजिस्टर नहीं होती. इसलिए जब भी इसे कोई खरीदता है, वो इसका पहला मालिक ही होता है. जिसकी वजह से इसकी रीसेल पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन जब इसे खरीदते हैं तब इसकी कीमत इसके नए मॉडल की तुलना में काफी कम होती है.
मिलता है टॉप वेरिएंट
डेमो कार या टेस्ट ड्राइव कार के रूप में जो कार यूज की जाती है, वो ज्यादातर अपने सेगमेंट का टॉप मॉडल होता है और जब इसकी बिक्री की जाती है, तब कीमत काफी कम देनी होती है. वहीं दूसरा सबसे बड़ा फायदा ये होता की आपको काफी कम चली हुई कार ही मिल जाती है. जबकि अगर आप एक सेकंड हैंड कार खरीदने जायेंगे, तो ये डेमो कार के मुकाबले काफी ज्यादा चली हुई होगी.
बिक्री से पहले डेमो कार की होती है पूरी जांच
दरअसल डेमो कार का यूज टेस्ट ड्राइव के लिए किया जाता है, यानि की कार यूज होती रहती है. जिसके चलते जब इसकी बिक्री की जाती है, तब बिक्री से पहले इसका पूरा चेक अप जिसमें सर्विस और जरुरत के मुताबिक डेंटिंग-पेंटिंग आदि सभी चीजों पर ध्यान दिया जाता है और कमी होने पर सभी चीजों को दुरुस्त कर के ही खरीददार को सौंपा जाता है.
डेमों कार लेने से पहले ये भी समझ लें
डेमों कार खरीदने के फायदे हैं, तो कुछ हलके-फुल्के नुकसान भी हैं. जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. कंपनी की तरफ से इस कार पर वारंटी अन्य कारों के मुकाबले कम देती है. वहीं दूसरा सबसे बड़ा नुकसान ये होता है की डेमो कार की बिक्री तब की जाती है, जब इसका नया वजन पेश कर दिया जाता है. इसे खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान भी आपको रखना होता है.
यह भी पढ़ें- Fire on Electric Car: Tata Nexon EV में क्यों लगी थी आग? टाटा मोटर्स ने किया खुलासा