2024 BYD Atto-3: चीनी कार निर्माता कंपनी बीवाईडी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार अट्टो-3 का अपडेटेड मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार रेंज भी देखने को मिल जाती है. इतना ही नहीं बीवाईडी अट्टो-3 का लुक भी काफी यूनिक है.


क्या मिला नया


बीवाईडी अट्टो-3 के अपडेटेड मॉडल को नए कॉसमो ब्लैक रंग में उतारा गया है. इसके अलावा यह एक कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें कंपनी ने 49.92 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध कराया है. कंपनी के अनुसार इस बैटरी पर यह कार एक बार चार्ज पर करीब 468 किमी की रेंज प्रदान करेगी. वहीं Atto 3 के अब तीन ट्रिम हैं मार्केट में मौजूद हैं जो हैं डायनामिक, प्रीमियम और सुपीरियर.


कार का प्रीमियम वेरिएंट 521 किमी की रेंज और सुपीरियर वेरिएंट 480 किमी की रेंज प्रदान करता है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है क्योंकि BYD केवल ईवी मार्केट पर ही काम करती है. इस कार में फॉस्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है जो इस कार को महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.


2024 BYD Atto-3: Features


कंपनी ने नई Atto 3 में कई शानदार फीचर्स प्रदान कराए हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक 360 डिग्री कैमरा के साथ कई कमाल के फीचर्स मौजूद हैं. यह एट्टो 3 रेंज में एक अधिक किफायती संस्करण है और इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए कीमत कम कर दी गई है. इसके अलावा BYD अपनी डीलरशिप के विस्तार पर भी विचार कर रही है. वर्तमान में 23 शहरों में इसकी 26 डीलरशिप हैं.


क्या है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये रखी है. वहीं मार्केट में नई Atto 3 Tata Nexon EV और MG ZS जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम है. वहीं 25 लाख रुपये से कम कीमत में यह इलेक्ट्रिक कार बाजार में काफी पसंद की जाने वाली है. इसके अलावा इस कार का लुक भी काफी आकर्षित करने वाला है.


यह भी पढ़ें: Mahindra XUV700 AX7:महिंद्रा एक्सयूवी700 का ये वेरिएंट हुआ सस्ता, इतनी गिर कई कीमत, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI