BYD Atto 3 New Variant: BYD इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी 10 जुलाई को मार्केट में एंट्री करने जा रही है. कार निर्माता कंपनी ने अफोर्डेबल मॉडल बनाने की कोशिश की है, जिससे ये गाड़ी MG ZS EV को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे सके.


BYD Atto 3 का नया वेरिएंट


BYD Atto 3 छोटे बैटरी पैक के साथ आ सकती है, जिससे ये कार किफायती रेंज में मिल सके. अभी इस कार का मॉडल 60.48 kWh के बैटरी पैक के साथ मार्केट में मौजूद है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 521 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं अब नए एंट्री-लेवल वेरिएंट के साथ ये कार 50 kWh के बैटरी पैक के साथ आ सकती है.


कीमत में दिखेगा बड़ा अंतर


Atto 3 नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के साथ ही एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू थी. वहीं अब नए वेरिएंट के आने के साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


नए वेरिएंट की क्या होगी रेंज?


BYD Atto 3 के नए एंट्री-लेवल वेरिएंट की लॉन्चिंग के साथ कीमत में बदलाव में तो गिरावट आने वाली है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार की रेंज में भी फर्क देखने को मिल सकता है. ये कार सिंगल चार्जिंग में 450 किलोमीटर के करीब दूरी तय कर सकती है. वहीं मार्केट में मौजूद वेरिएंट इस समय 521 किलोमीटर की रेंज के साथ उपलब्ध है.


BYD Atto 3 के नए वेरिएंट का पावरट्रेन


BYD Atto 3 के नए वेरिएंट के पावरट्रेन में बदलाव देखने को मिल सकता है. मार्केट में मौजूद मॉडल में फ्रंट चर्निंग से सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जिससे 201 bhp की पावर मिलती है और 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. वहीं नए पावरट्रेन के साथ कम आउटपुट मिल सकता है. साथ ही कार के कुछ फीचर्स को भी कम किया जा सकता है, जिससे इस कार को एमजी की गाड़ी की कीमत के साथ टक्कर दी जा सके.


BYD Atto 3 की राइवल गाड़ियां


BYD Atto 3 की इलेक्ट्रिक कार टाटा हैरियर ईवी, महिंद्रा XUV.e8 और हुंडई क्रेटा ईवी को टक्कर दे सकती है. ये तीनों ही कारें अगले साल 2025 में भारतीय बाजार में दस्तक जे सकती हैं. वहीं BYD का ये नया इलेक्ट्रिक वेरिएंट 10 जुलाई को मार्केट में पेश होने जा रहा है. इस वेरिएंट के बारे में बाकी जानकारी लॉन्चिंग के वक्त सामने आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Brezza New Edition Urbano: मारुति सुजुकी ब्रेजा का नया एडिशन, गाड़ी में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI