(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BYD Atto 3 Review: देखिए बीवाईडी एटो 3 ईवी का फर्स्ट लुक रिव्यू, मिलेगी तगड़ी रेंज, जानें कीमत और खूबियां
चीनी ऑटोमेकर कम्पनी BYD ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को बिक्री के लिए भारतीय बाजार दिया है, देखें इसका फर्स्ट लुक रिव्यू.
BYD Atto 3: BYD दुनिया भर में EV की दुनिया में सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक है, जिसने भारत में अपनी Atto 3 SUV को हाल ही में लॉन्च किया है. यह देश में पहला BYD प्रोडक्ट नहीं है, कंपनी कुछ समय से अपने e6 MPV को भी बेच रही है. Atto 3 एक प्रीमियम SUV है जो बाजार में MG ZS EV के ऊपर और Volvo XC40 रिचार्ज के नीचे आती है.
कैसा है लुक?
हमने कार को अच्छी तरह से देखा, जिससे पता चलता है कि यह वास्तव में एक प्रीमियम एसयूवी है जो काफी हद तक इसकी कीमत के लिहाज से सही है. स्लीक हेडलैम्प्स के साथ इसका लुक काफी अग्रेसिव है जबकि बंपर पर शार्प कट डिजाइन है. स्किड प्लेट और क्लैडिंग जैसे अन्य एलिमेंट भी दिए गए हैं. रियर में कनेक्टिंग टेल-लैंप दिए गए हैं, साथ ही इसमें बड़े 18 इंच के व्हील्स भी दिए गए हैं. BYD Atto 3 चार कलर ऑप्शन- बोल्डर ग्रे, पार्कौर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू में उपलब्ध है.
इंटीरियर
इसका इंटीरियर हालांकि काफी अलग है क्योंकि बीवाईडी ने इसमें कुछ नया करने की बहुत कोशिश की है. इसका डिजाइन और क्वालिटी बहुत बढ़िया है. इसमें फंकी एयरकॉन वेंट्स के साथ E6 की तरह एक घूमने वाली स्क्रीन मिलती है जो या तो लैंडस्केप में बदल जाती है या पोर्ट्रेट में 12.8-इंच की हो जाती है.
ढेर सारे हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग, एक पैनोरमिक सनरूफ, एएनएफसी कार्ड की, एक व्हीकल टू लोड (वीटीओएल) मोबाइल पावर स्टेशन, वायरलेस चार्जिंग, एक टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल, एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी रियर लाइट्स, मल्टी-कलर ग्रेडिएंट एंबियंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, सीएन 95 एयर फिल्टर समेत ADAS सिस्टम भी मिलता है.
कितनी मिलेगी रेंज
Atto 3 का मुख्य आकर्षण इसकी रेंज है, जो कि 521km प्रति चार्ज ARAI प्रमाणित है और यह कई ज्यादा महंगे EV से अधिक है. इसमें ब्लेड बैटरी तकनीक के साथ 60.48kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह कार केवल 7.3 सेकेंड में 0-100km/h की रफ्तार पकड़ सकती है. ग्राहकों को इसमें एक होम चार्जर और एक पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स मिलता है, जबकि यह डीसी फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट करती है.
बड़ा है केबिन
लेगरूम के मामले में अंदर की जगह काफी अच्छी है जबकि सनरूफ के कारण हेडरूम थोड़ा कम है. बूट स्पेस बहुत बड़ा है और केबिन स्टोरेज में भी काफी स्पेस है.
कीमत और वारंटी
Atto3 में आपको बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी के मोटर और मोटर कंट्रोलर के लिए 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर (जो भी पहले हो), और कार पर 6 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है. 33.9 लाख रुपये की कीमत पर, Atto 3 का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं है, क्योंकि यह ZS EV की तुलना में अधिक रेंज देती है और साथ ही साथ यह बड़ी और अधिक फीचर्स के साथ आती है. फिलहाल देश में यह बड़ी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला कर रही है. कीमत के लिहाज से रेंज बहुत अधिक है. इस कार को पहले से ही 1500 लोगों ने बुक कर लिया है.