5 Star Rating Cars: 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है BYD Atto 3, पहले से मौजूद ये कार भी हैं सुरक्षित
Safe Cars: भारत में फॉक्सवैगन ताइगुन/स्कोडा कुशाक, टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा अल्ट्रोज़, टाटा नेक्सन कार भी GNCAP परीक्षण के नए मानकों में 5 स्टार रेटिंग वालीं कारें हैं.
BYD Atto 3 Safety Rating: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने हाल ही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में अनवील कर दिया है. इस कार की लॉन्चिंग इसी महीने में होगी जिसके बाद ही इसके कीमतों की जानकारी मिल पाएगी, इस कार की डिलीवरी साल 2023 से शुरू होगी. हालांकि यह संभावना जताई जा रही है की इसकी कीमत 30 लाख रुपये अधिक हो सकती है.
आज हम आपको बताने वाले हैं इस कार के सुरक्षा फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग से जुड़ी जानकारियों के बारे में साथ ही इस कार के अलावा भारत में और कौन-कौन सी 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली कार हैं उनके बारे में भी बताएंगे, तो चलिए जानते हैं कितनी सुरक्षित है ये कार.
मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
BYD Atto 3 में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, स्पीड असिस्ट सिस्टम, स्टैंडर्ड रूप से 7 एयरबैग, सीट बेल्ट प्रिटेंशनर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ISOFIX एंकरेज, एडीएएस फीचर्स, लेन असिस्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. इस कार को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है. यह टेस्ट इसके बेस वेरिएंट पर लेफ्ट-हैंड ड्राइव और राइट-हैंड ड्राइव, दोनों ही वर्जन पर किया गया है.
कितनी सुरक्षित है यह कार?
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को इस क्रैश टेस्ट में 38 में से 34.7 अंक प्राप्त हुए हैं. इस टेस्ट में एसयूवी के डिफॉर्मेबल ऑफसेट बैरर और फुल-विड्थ रिजिड बैरियर के कारण ड्राइवर और को-पैसेंजर को अच्छी सुरक्षा मिलती है. Atto 3 को साइड इफेक्ट टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं. चाइल्ड प्रोटेक्शन टेस्ट में इस कार को 89% अंक प्राप्त हुए हैं.
पैदल यात्रियों के लिए भी है सुरक्षित
पैदल यात्रियों के लिए Atto 3 को टेस्ट में 72 में से 37.5 अंक मिले हैं. यह कार पैदल यात्रियों के साथ टक्कर में उनके सिर और पैरों को अच्छी सेफ्टी देता है. इस कार में मिलने वाले ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन सपोर्ट सिस्टम ने काफी बढ़िया परफॉर्मेंस किया है. इस लिहाज से इस कार ने 16 में से 12 अंक प्राप्त हुए हैं.
ये भी हैं 5 रेटिंग कार
इस कार के अलावा भारत में फॉक्सवैगन ताइगुन/स्कोडा कुशाक, टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा अल्ट्रोज़, टाटा नेक्सन कार भी GNCAP परीक्षण के नए मानकों में 5 स्टार रेटिंग वालीं कारें हैं.