BYD Atto-3: चाइना की कार निर्माता कंपनी बावाईडी ने हालही में अपनी चर्चित इलेक्ट्रिक कार बीवाईड एट्टो-3 कार के दो नए वेरिएंट बाजार में लॉन्च कर दिए हैं. माना जा रहा है कि ये वेरिएंट टाटा और महिंद्रा की गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इसके अलावा ये नया वेरिएंट एमजी जेड एस ईवी (MG ZS EV) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा.


क्या है नया


बीवाईडी एट्टो-3 बाजार में मौजूद टाटा, महिंद्रा और एमजी की कारों से लंबी है लेकिन इस कार की ऊंचाई इन कारों से काफी कम है. इस कार में महज 175 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. साथ ही इसमें 2720 एमएम का व्हीलबेस भी दिया गया है. एटो थ्री इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 18 इंच के बड़े व्हील प्रदान कराए हैं. साथ ही कार में 440 लीटर का बूट स्पेस दिया हुआ है.


बैटरी पैक


पावरट्रेन की बात करें तो एमजी एट्टो-3 इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक दिया गया है. इसमें 49.92 किलोवाट और 60.48 किलोवाट बैटरी पैक का विकल्प मिल जाता है. 49.92 किलोवाट के बैटरी पैक की मदद से ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज में 468 किमी की रेंज प्रदान करती है. वहीं बड़े बैटरी पैक की मदद से ये कार 521 किमी की रेंज देने में सक्षम है. ये इंजन 204 बीएचपी की अधिकतक पावर जनरेट करने में भी सक्षम है.


वहीं दूसरी ओर एमजी जेडएस ईवी में 50.3 किलोवाट का बैटरी पैक उपलब्ध कराया गया है जिसकी मदद से ये कार 461 किमी की रेंज प्रदान करती है. टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) में 465 किमी की रेंज मिलती है जो 40.5 किलोवाट की बैटरी पैक की मदद से मिलती है.


कितनी है कीमत


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीवाईडी एट्टो-3 (BYD Atto-3) की एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 34 लाख रुपये तक जाती है. वहीं एमजी जेड एस ईवी की एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये से शुरू होकर 25.44 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें: Nissan Upcoming Cars: मार्केट में एंट्री मारने को तैयार निसान इंडिया की ये गाड़ियां, मिलेगा स्टाइलिश डिजाइन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI