सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 580 km, परफॉर्मेंस और फीचर्स भी जबरदस्त, BYD ने दुनिया के सामने पेश की ई-कार
BYD सील में रूफ पर लाइडार सेंसर मॉड्यूल लगाया गया है. इसका इस्तेमाल कारों में ADAS फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इसमें आपको अपग्रेडेड चेसिस ऑप्टिमल सस्पेंशन परफॉर्मेंस मिलता है.
BYD Seal Electric Sedan Review: चीनी कंपनी BYD ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सील का नया वर्जन पेश किया गया था. ग्लोबल मार्केट में BYD ने बिक्री के मामले में कई ICE ब्रांड को पीछे छोड़ दिया है. मार्केट में इस कार की टक्कर टेस्ला के मॉडल 3 से है. आपको इस कार के दो वर्जन मिलते हैं जोकि सिंगल और डुअल मोटर के साथ आते हैं.
इसकी टॉप-एंड परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह 3.8 सेकंड में 0-10 किमी/घंटा की रफ्तार का दावा करती है. वहीं कार की बैटरी के डिस्चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 15 मिनट की चार्जिंग की आवश्यरकता होती है.
15 मिनट की चार्जिंग में दौडे़गी 200 किलोमीटर
इस कार में आपको बड़े बैटरी पैक 82.5kWh का ऑप्शन मिलता है जो आसानी से 400-450 किमी की दूरी तय कर सकते हैं जबकि आधिकारिक रेंज 580 है. वहीं कार की बैटरी के डिस्चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 15 मिनट की चार्जिंग की आवश्यरकता होती है.
नई BYD सील में रूफ पर लाइडार सेंसर मॉड्यूल लगाया गया है. इसका इस्तेमाल कारों में ADAS फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. इस BYD सील में अपग्रेडेड चेसिस ऑप्टिमल सस्पेंशन परफॉर्मेंस मिलता है. यह कंफर्ट, स्टेबिलिटी, हैंडलिंग और सस्पेंशन सेटअप में सुधार करता है.
BYD Seal में आपको मिलते हैं ये फीचर्स
टॉप-स्पैक AWD वैरिएंट में भी यह एडवांस डैम्पिंग कंट्रोल सिस्टम है. नई कार में अपडेटेड इंटीरियर है, जिसमें एक अनोखा फोर स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन है. इसमें रोटेशन फंक्शन है. इसमें एक मिनिमलिस्ट सेंटर कंसोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और हिडन एसी वेंट है, सभी वैरिएंट में W-HUD हेड अप डिस्प्ले और 13 एयरबैग स्टैंडर्ड के रूप में मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:-
बजट रखिए तैयार, मार्केट में जल्द धमाल मचाने आ रही हैं 2 नई SUV, यहां जानें डिटेल