Electric Car Update : इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड कार बनाने वाली चाइनीज कंपनी BYD ने भारत में अपनी पहली कार e6 MPV लॉन्च की है. यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक MPV, जिसका मौजूदा लक्ष्य फिलहाल B2B सेगमेंट है. क्योंकि यह कंपनी का भारत में पहला प्रोडक्ट है, ऐसे में कंपनी ने इसके फीचर्स पर खास ध्यान दिया है. आइए जानते हैं कि क्या है इसमें खास.


सबसे ज्यादा रेंज देने का दावा


e6 में 71.7 kWh की ब्लेडड बैटरी है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इससे 415 से 520 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करके इतनी ज्यादा रेंज देने वाली यह भारत में इकलौती इलेक्ट्रिक गाड़ी है. 70kWh का इलेक्ट्रिक मोटर 180एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इससे अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है.


अभी इन शहरों में मिलेगी


कंपनी का कहना है कि e6 इलेक्ट्रिक कार फिलहाल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, कोच्चि और चेन्नै में मिलेगी.


फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन


e6 AC और DC दोनों ही तरह की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. DC फास्ट चार्जिंग से आप 35 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकेंगे. BYD का दावा है कि इस MPV की बूट क्षमता 580l है. इसमें लैदर की सीट दी गई है. आप ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर सीट को 6 तरीकों से एडजस्ट कर सकते हैं. इसमें 10.1 इंच रोटेबल टच स्क्रिन और एयर फिल्टर की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा इसमें रियरव्यू कैमरा, सेंसिंग ऑटोमेटिक लॉकिंग भी है.


तीन साल की वॉरेंटी के साथ आएगी     


EV6 3 साल की वॉरेंटी के साथ मिलेगी. यह 125,000 किलोमीटर तक के लिए अप्लाई होगी. बैटरी की वॉरेंटी  8 साल की होगी. यह 500,000 किलोमीटर तक पर लागू होगी. ट्रैक्शन मोटर की वॉरेंटी भी 8 साल की होगी. चुनिंदा शहरों में यह कार 29,60,000 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Bike with Best Mileage : ये हैं कम दाम में बेहतर माइलेज देने वाली बाइक, जानिए इनमें और क्या है खास


BH Series: अब दूसरे राज्य में जाने पर भी नहीं बदलवाना होगा गाड़ी का नंबर, बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन से ऐसे होगा फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI