BYD Seal इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, MG ZS ईवी के बराबर है कीमत!
बीवाईडी सील सेडान ईवी से भारत में मुकाबला करने वाली गाड़ियों में एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.
BYD Seal EV: चीन की ईवी मैन्युफैक्चरर बीवाईडी ने थाईलैंड में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार सील को लॉन्च कर दी, जिसकी कीमत भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 29.8 लाख रुपए है. यानि कि भारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी जेडएस प्रो डीटी (29.6 लाख रुपए ऑन रोड) के लगभग बराबर.
बीवाईडी सील ईवी पावर पैक और वेरिएंट
थाईलैंड के बाजार में ये इलेक्ट्रिक सेडान कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जो बेस स्पेस डायनामिक, मिड स्पेस प्रीमियम आउट टॉप ऑफ द लाइन AWD परफॉरमेंस हैं. इसके डायनामिक वेरिएंट में 61.4 kWh एलएफपी ब्लड बैटरी का जोड़ा मौजूद है, जिसके साथ 204hp की सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है. जो इसके पिछले पहियों को पावर देने का काम करती है. कंपनी अपनी इस ईवी के लिए 510 किमी तक की रेंज का दावा करती है.
जबकि इसके मिड स्पेस को 82.5 kWh बैटरी वाले पावर पैक के साथ जिसकी क्लेम्ड रेंज 650 किमी और इसके टॉप ऑफ द लाइन AWD परफॉरमेंस वेरिएंट में 82.5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे ड्यूल मोटर के साथ जोड़ा गया है और फुल चार्ज पर इसकी क्लेम्ड रेंज 580 किमी तक की है.
जल्द होगी भारत लॉन्च
बीवाईडी सील को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जायेगा. कंपनी अपनी इस कार को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस कर चुकी है, साथ ये कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.
वहीं अगर इसके डिज़ाइन की बात करें तो, इसका डिजाइन ओसियन एक्स कांसेप्ट कार पर बेस्ड है, जिसमें ऑल ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, बूमरेंग शेप वाली एलईडी डीआरएल, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन के साथ, इसके पिछले हिस्से में पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार मौजूद है.
इनसे होगा मुकाबला
बीवाईडी सील सेडान ईवी से भारत में मुकाबला करने वाली गाड़ियों में एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2023: ‘किलर’ नाम से मशहूर है ये कार, गांधी की हत्या में हुई थी इस्तेमाल, अभी ऐसा है हाल!