BYD Seal Car: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी सील जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी सील को लॉन्च करेगी. ये कार कंपनी की तीसरी कार होगी. सील ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा कर दी है. कंपनी इसकी बुकिंग 2023 की चौथी तिमाही (सितंबर-अक्टूबर) के आसपास शुरू कर सकती है और इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है. इस कार को हाल ही में भारत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. लॉन्चिंग के बाद बीवाईडी की ये कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 से मुकाबला करेगी.


पावर पैक


सील बीवाईडी इलेक्ट्रिक कार को 3.0 ई-प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जायेगा. पहला 61.4 kWh जो 550 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा और दूसरा 82.5 kWh का दमदार पैक जो इस कार को 700 किलोमीटर तक की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम होगा. बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए 'सेल टू बॉडी' (CelltoBody)  टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, साथ ही इससे इलेक्ट्रिक कार की सेफ्टी, स्टेबिलिटी, हेंडलिंग और परफॉरमेंस भी बेहतर होगी. इस कार में ड्यूल-मोटर का प्रयोग किया गया है और ये कार आल व्हील ड्राइव (AWD) फीचर के साथ आएगी, जिसमें फ्रंट-एक्सेल से जुडी मोटर 218bhp की अधिकतम पावर और रियर-एक्सेल से जुडी मोटर 318bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होंगी. यानि कार को कुल 530bhp की जबरदस्त पावर मिलेगी. जिसकी वजह से ये कार केवल 3.8 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी. 


फीचर्स 
इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक घूमने वाला 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. साथ ही इसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, हुड (हेड अप डिस्प्ले), प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और हीटिड विंडस्क्रीन जैसे कई सुविधा मौजूद है. 


डिजाइन


इस कार की डिजायन की बात करें तो, ये इसके ओसियन एक्स कांसेप्ट से मिलती-जुलती है. इसे एक कूपे कार की तरह डिजायन किया गया है. जिसमें स्प्लिट हेडलैंप्स, चार बुमेरंग शेप्ड एलईडी डीआरएल, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स के साथ बैक साइड में पूरा चौड़ाई कवर करने वाला लाइट बार है. 


इससे होगा मुकाबला 


बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक सेडान कार का मुकाबला टेस्ला की मॉडल 3 कार से होगा. टेस्ला की इस कार सिंगल चार्ज पर रेंज 423 किमी से 568 किमी तक की है. ये कार केवल 4.5 सेकण्ड्स में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा है. भारत में इसके आने पर इसकी संभावित कीमत 60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आस-पास हो सकती है. 


यह भी पढ़ें :- जीप ने पेश किया कंपास और मेरिडियन का क्लब एडिशन, जान लीजिये इनमें क्या कुछ है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI