BYD Atto 3: बीवाईडी ने ग्लोबल लेवल पर अट्टो 3 के एक अपडेटेड वर्जन का खुलासा किया है जिसमें एक नया डिजाइन और नए फीचर्स शामिल हैं. गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं.
अपकमिंग बीवाईडी अट्टो 3 एक्सटीरियर अपडेट
अपडेटेड अट्टो 3 को नए 'कॉसमॉस ब्लैक' पेंट स्कीम के साथ बोल्ड लुक दिया गया है. इसमें क्रोम एक्सेंट की जगह विंडो और डी-पिलर्स के चारों ओर चमकदार ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. कंपनी ने टेलगेट पर 'बिल्ड योर ड्रीम्स' बैज की जगह छोटे 'BYD' लोगो के साथ ब्रांडिंग को रिफ्रेश किया है. साथ ही ईवी में नए डिजाइन किए गए 18-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं.
बीवाईडी अट्टो 3 इंटीरियर अपडेट
2024 बीवाईडी अट्टो 3 के इंटीरियर में अब हाल ही में लॉन्च की गई सील वाली एक बड़ी स्क्रीन को शामिल किया गया है. इसमें सेंटर में 15.6 इंच का टचस्क्रीन है और इसे लैंडस्केप या पोर्ट्रेट में घुमाया जा सकता है. इंटीरियर कलर स्कीम को भी नए गहरे नीले और काले रंग की थीम के साथ अपडेट किया गया है जो इसके बाहरी हिस्से में भी दिया गया है. इसके अलावा, यह ईवी नए 'इंटेलिजेंट स्टार्ट' सिस्टम जैसे स्मार्ट फीचर के साथ आती है, जिससे ड्राइवर बस ब्रेक पेडल को दबाकर आगे बढ़ सकते हैं.
बीवाईडी अट्टो 3 बैटरी पैक, पावरट्रेन और रेंज
2024 बीवाईडी अट्टो 3 में 60.48kWh ब्लेड बैटरी बरकरार रहने की उम्मीद है. इसमें सिंगल परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट की सुविधा है. इसमें एआरएआई प्रमाणित प्रति चार्ज 521 किमी की रेंज मिलती है.
बीवाईडी अट्टो 3 की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
इस लेटेस्ट BYD मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होना अभी बाकी है. इसलिए इसकी कीमतों की घोषणा होना अभी बाकी है. हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि अपडेटेड BYD Atto 3 को इसके ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद भारत में लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
मारुति सुजुकी स्विफ्ट खरीदने का शानदार मौका, कंपनी दे रही है भारी छूट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI