BYD Seal EV launch: कार निर्माता कंपनी BYD भारत में अपना तीसरा प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है. इस चमचमाती कार के लिए लोगों ने बुकिंग देखनी भी शुरू कर दी है. BYD के इस प्रोडक्ट को लेकर इंडियन मार्केट में जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है. BYD के नए प्रोडक्ट बीवाईडी सील को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. BYD सील को पहली बार साल 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में रिवील किया गया था. अब 5 मार्च को भारत में इसकी लॉन्चिंग होने जा रही है.


BYD सील के फीचर्स


BYD सील ईवी इंडियन मार्केट में उतरने के लिए तैयार है. ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार में 82.5 kWh का बैटरी पैक जोड़ा गया है. साथ ही 230hp/360Nm का मैग्नेट सिनक्रोनल मोटर भी रियर एक्सेल में जोड़ा गया है. ये कार एक बार की चार्जिंग में 570 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी. वहीं, इस गाड़ी को 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ने में केवल 5.9 सेकंड का समय लगेगा.


BYD सील को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 150kW के चार्जर से करीब 37 मिनट का समय लगेगा. वहीं, रेगुलर 11kW के AC चार्जर से 0 से 100 प्रतिशत बैटरी प्राप्त करने में 8.6 घंटे का समय लग सकता है.


BYD सील की एक्स-शोरूम प्राइस


BYD सील 50 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारत में उतरने के लिए तैयार है. इस कार की सीधी टक्कर Hyundai Ioniq 5 के साथ होने वाली है. हुंडई की इस कार की प्राइस 46.05 लाख रुपये है.


BYD सील ईवी के दो मॉडल पहले भारत में आ चुके हैं. इसके पहले दो मॉडल के नाम BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV और BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं. BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV की एक्स-शोरूम प्राइस 29.15 लाख रुपये है. वहीं BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 33.99 लाख रुपये है.


BYD सील का डिजाइन


BYD सील ईवी का डिजाइन साल 2021 में आए ओशन एक्स कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है. इस कार में कूप जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन और चार बूमरैंग-शेप की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी लगाई गई है. इस कार का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ सकता है.


ये भी पढ़ें


Upcoming Hatchbacks: इस साल देश में आएंगी 3 नई हैचबैक कारें, जानें खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI