BYD Seal Booking: बीवाईडी इंडिया ने घोषणा की है कि उसकी हाल ही में लॉन्च की गई सील ने देश में 500 यूनिट बुकिंग के माइलस्टोन को पार कर लिया है. 5 मार्च, 2024 को लॉन्च की गई इस कार ने यह माइलस्टोन केवल 15 दिनों में ही पूरा कर लिया है. 


BYD सील कीमत, रेंज और वेरिएंट्स 


BYD ने सील को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें डायनामिक, प्रीमियम और परफॉरमेंस शामिल हैं. इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं, जिनसे मैक्सिमम 650 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक्स शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होकर 53 लाख रुपये तक जाती है. ग्राहक इस कार को आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक सहित चार बाहरी पेंट स्कीम्स में से चुन सकते हैं.


कंपनी ने क्या कहा?


इस उपलब्धि के अवसर पर बोलते हुए, BYD इंडिया के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गोपालकृष्णन ने कहा, “हमें अपने प्रोडक्ट और अपनी कीमतों पर पूरा भरोसा है और बाजार में इसे मिले रिस्पॉन्स को देखकर हमें खुशी हो रही है. हमने लॉन्च के तुरंत बाद 200 बुकिंग के आंकड़े को छू लिया और 15 दिनों के भीतर, हमने 500 बुकिंग दर्ज की है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय ग्राहक टिकाऊ मोटरिंग के लिए कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग और स्टाइलिश सॉल्यूशंस के लिए उत्सुक हैं. हम पहले से ही नए e6 के साथ एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV और BYD Atto 3 के साथ एक इलेक्ट्रिक-बोर्न E-SUV को पेश करते हैं. लेटेस्ट BYD सील भारत में हमारे पोर्टफोलियो को एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान के साथ और विस्तार देती है, जो बेहद स्टाइलिश और शानदार है.


किससे होता है मुकाबला?


भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ की EV6 से होता है, जिसमें प्रति चार्ज 708 किलोमीटर तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें - 


टेस्टिंग के दौरान दिखी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट, जानिए कब होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI