BYD Seagull: बीवाईडी ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार सीगल, 405 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
BYD Seagull Rival in India: भारत में लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से होने की उम्मीद है. इस कार में भी दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है.
BYD Seagull Electric Car: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने ऑटो शंघाई 2023 में अपनी सीगल सबकॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक को पेश किया है. साथ ही कंपनी ने इस बी-सेगमेंट हैचबैक की प्री-सेल भी शुरू कर दी है. जिसके लिए ग्राहकों को 11,400 डॉलर या 78,800 युआन (लगभग 9.35 लाख भारतीय रुपये) चुकाने होंगे. यह कंपनी की अब तक सबसे सस्ती EV है. सीगल कंपनी की ओसियन सीरीज में डॉल्फिन कॉम्पैक्ट हैचबैक और सील सेडान के साथ शामिल हो गई है. यह कार लॉन्च के पहले ही बहुत लोकप्रिय हो गई है और ऑटो शो में शुरुआत के बाद पहले 24 घंटों में ही कंपनी को इस कार के लिए 10,000 से अधिक प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं.
कितनी है रेंज?
बीवाईडी सीगल कंपनी के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल डॉल्फिन और सील के लिए भी किया जाता है. इसमें 55 किलोवाट का फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जिसे दो बैटरी पैक के विकल्पों के जोड़ा गया है. जिसमें एक 30 kWh और एक 38-kWh है. यह क्रमशः 305 किलोमीटर और 405 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है. ये दोनों बैटरी पैक डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, और इन्हें 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने केवल 30 मिनट लगते हैं. इस कार की लंबाई 3,780mm, चौड़ाई 1,715mm और ऊंचाई 1,540mm है और इसका व्हीलबेस 2,500mm है. यह इसे BYD डॉल्फिन से काफी छोटी है.
डिजाइन
बीवाईडी सीगल का डिजाइन डॉल्फिन हैचबैक पर आधारित है, लेकिन इसे फंकी लुक दिया गया है. इसमें शार्प एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक क्लोज्ड फ्रंट फेस, सिंगल वाइपर के साथ एक बड़ी विंडशील्ड, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, कनेक्टेड एलईडी लाइट बार के साथ एलईडी टेल-लाइट्स और एक रूफ स्पॉइलर दिया गया है.
इंटीरियर
सीगल ईवी में एसी वेंट्स पर येलो एलिमेंट्स के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर स्कीम के साथ फंकी इंटीरियर दिया गया है. इसमें 5 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ फ्री-स्टैंडिंग 12.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, फ्लैट बॉटम के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और दो कप होल्डर भी दिए गए हैं.
भारत में भी हो सकती है लॉन्च
फिलहाल BYD भारत में हमारे बाजार में e6 MPV और Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री करती है. कंपनी, इस साल के अंत से पहले सील सेडान की देश में बिक्री शुरू कर सकती है. नई सीगल को भी कंपनी के एंट्री-लेवल कार के रूप में देश में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी इसके टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
टाटा टिआगो ईवी से हो सकता है मुकाबला
भारत में लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से होने की उम्मीद है. इस कार में भी दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है. जिसमें 315 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है.