BYD New Electric Car: इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी के मामले में BYD (बिल्ड योर ड्रीम) दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी बैटरी टेक्नोलॉजी और खासतौर से लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePO4) के लिए जानी जाती है. कंपनी के पास कंज्यूमर सेंट्रिक ईवी और कमर्शियल ईवी की एक लंबी रेंज है. भारतीय बाजार में, BYD दो ईवी की बिक्री करती है, जिसमें E6 MPV और Atto 3 SUV शामिल हैं. अब कंपनी देश में एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए उसने "बीवाईडी सी लायन" नाम का ट्रेडमार्क कराया है.
रेंज
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या बीवाईडी सी लायन एक नया प्रोडक्ट होगा या यह भारतीय बाजार के लिए कंपनी कोई ग्लोबल मॉडल होगा. इसकी डिटेल्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं किया किया गया है. हालांकि, अटकलों से संकेत मिलता है कि सी लायन को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसमें एक 204bhp पॉवर वाला रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वर्जन और एक 530bhp पॉवर वाला दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वर्जन हो सकता है. इसमें 82.5kWh का बैटरीपैक मिलने की उम्मीद है. नई BYD सी लायन एक बार चार्ज करने पर 700 किमी तक की रेंज दे सकती है. इस स्पेसिफिकेशन के साथ यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला मॉडल वाई को टक्कर दे सकती है.
पावरट्रेन
इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल भारतीय वेबसाइट पर सील इलेक्ट्रिक सेडान को पेश किया था. ब्रांड के ई-प्लेटफ़ॉर्म 3.0 पर निर्मित, सील में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 61.4kWh और दूसरा 82.5kWh शामिल है. जिनसे क्रमशः 550 किमी और 700 किमी (सीएलटीसी) तक की रेंज मिलती है. इसके फ्रंट और रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर क्रमशः 218bhp और 312bhp की अधिकतम पॉवर जेनरेट करते हैं. सील में एक डुअल-मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलता है. यह कार मात्र 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
फीचर्स
BYD सील ढेर सारे एडवांस फीचर्स से लैस है. इसमें एक 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), दो वायरलेस चार्जिंग पैड, एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और एक ड्राइव मोड सिलेक्टर स्क्रॉल व्हील शामिल है. इस इलेक्ट्रिक सेडान की लंबाई 4800 mm, चौड़ाई 1875 mm और ऊंचाई 1460 mm है.
किससे होगा मुकाबला
बीवाईडी सील का भारतीय बाजार में एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से मुकाबला हो सकता है. जेडएस ईवी दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसमें 461 km प्रति चार्ज तक की रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने लॉन्च किया ओजेए ट्रैक्टर रेंज, 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI