BYD Yangwang U8: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ियां अब काफी मजबूती के साथ बाजार में प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही अब ये गाड़ियां पहाड़ों पर भी मक्खन की तरह चलने में सक्षम है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी इलेक्ट्रिक कार देखी है जो सड़क और पहाड़ के साथ पानी में दौड़ लगा सके.
आज हम आपको ऐसी ही गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी में भी चलने में सक्षम है. दरअसल यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बीवाईडी (BYD) की कार YangWang U8 है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) ऑफरोड के साथ ही पानी में भी चलने में भी सक्षम है.
BYD Yangwang U8: फीचर्स
अब इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 1 से 1.4 तक पानी में आसानी से बिना डूबे चल सकती है. इसके अलावा कार के साइडों में कैमरा दिया हुआ है जो ड्राइवर को हर एक अपडेट डिस्प्ले करता है. वहीं कंपनी ने कार में हाइब्रिड इंजन दिया हुआ है जो करीब 4 इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्टेड हैं. इसके अलावा इसमें आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग के साथ और भी कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं.
BYD Yangwang U8: पावरट्रेन
अब इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. इसके अलावा इस एसयूवी में एक 49 किलोवाट का बैटरी पैक भी मिलता है. कंपनी के अनुसार ये एसयूवी एक बार फुल चार्ज पर करीब 1000 किमी की दौड़ लगा सकती है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में 75 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से ये कार महज 18 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
इसके अलावा इस कार के गेट और विंडो सील लॉक हैं जिससे पानी कार के अंदर कतई नहीं जा सकता है. जानकारी के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक एसयूवी करीब आधे घंटे तक पानी पर तैर सकती है. साथ ही ये पानी में करीब 3 किमी तक की दौड़ लगाने में भी सक्षम है. हालांकि बीवाईडी ने इस फीचर को कार में इमेरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल करने के लिए प्रदान कराया है.
BYD Yangwang U8: कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीवाईडी ने इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.5 लाख डॉलर रखी है जो भारतीय रुपये में करीब 1 करोड़ 26 लाख होती है. हालांकि इसे अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है और देश में लॉन्च के बारे में कंपनी की ओर से भी कोई आधिकारीक सूचना नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: बीएमडब्लू, मर्सिडिज-बेंज और लेक्सस, इन तीन लग्जरी गाड़ियों में कौन है ज्यादा दमदार, जानें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI