BYD Yuan Pro Specifications: इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में BYD सबसे बड़े ब्रैंड्स में से एक है और भारत में कंपनी अपनी Atto 3 EV और e6 MPV बिक्री करती है. विश्व स्तर पर कंपनी एक बड़ी रेंज की बिक्री करती है और चीन में यह बढ़ते ईवी बाजार की डिमांड को पूरा करती है. कंपनी ने अपनी एक सबसे सस्ती ईवी पेश की है जो कि फोर्ड इकोस्पोर्ट से मिलती जुलती ही दिखती है. यह आकार में ईकोस्पोर्ट के समान है लेकिन इसकी लंबाई 4 मीटर से ऊपर है जबकि यह साइड से देखने में पूरी तरह से विंडो ईकोस्पोर्ट लगती है.  


कैसा है पावरट्रेन


युआन प्रो का डिजाइन में नया ड्रैगन फेस 3.0 डिजाइन दिया गया है, साथ ही ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल पर मोटी क्रोम स्लैट भी अन्य बीवाईडी कारों की तरह ही दिया गया है. इस EV की रेंज 401 किमी प्रति चार्ज है और यह 3.9 सेकंड में 0-50 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. स्पेसिफिकेशंस के मामले में इस EV परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस सिंगल मोटर दिया गया है, जिसमें 100kW का मैक्सिमम पावर और 210 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क मिलता है. इसमें एक लिथियम आयरन फॉस्फेट ब्लेड बैटरी पैक मिलता है.


 


भारत में आने की संभावना नहीं


इस कार का इंटिरियर फोर्ड इकोस्पोर्ट की तुलना में अधिक शानदार है, साथ ही इसमें एक अलग टचस्क्रीन और एक बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ-साथ बहुत सारी खूबियों से लैस किया गया है, जैसा कि अन्य BYD कारों में देखने को मिलता है. इस कार को ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है और इसके भारत में आने की संभावना कम है लेकिन अगर यह भारत में आती है तो यह सबसे सस्ती ईवी एसयूवी में से एक हो सकती है. यह एक किफायती फैमिली ईवी है, जो कि काफी हद तक इकोस्पोर्ट का इलेक्ट्रिक वर्जन लगती है. भारत की बात करें तो BYD नए प्रीमियम EV सहित और भी कई प्रोडक्ट पेश करेगी. जिन्हें ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था.



एमजी जेडएस ईवी से होगा मुकाबला


इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से होगा, जिसमें 461 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है.


यह भी पढ़े :- जबरदस्त माइलेज के साथ आती है होंडा की यह सेडान कार, ढेर सारे फीचर्स से है लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI