Log 9 materials: बैटरी टेक स्टार्टअप लॉग9 मैटेरियल्स ने आज हैदराबाद की ईवी फर्म क्वांटम एनर्जी के साथ साझेदारी के तहत, दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में सबसे तेज चार्ज होने वाले टू-व्हीलर कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन (सीईवी) को लॉन्च करने की घोषणा भी की है.


दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों ने अपनी साझेदारी के तहत एक नए मॉडल को लॉन्च किया, जिसे 'बिजनेसलाइट इंस्टाचार्ज बाय लॉग9' नाम दिया गया है. इसे पावर देने के लिए लॉग9 की रैपिडएक्स 2000 बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो इसे 12 मिनट के अंदर फुल चार्ज करने में सक्षम है.


इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को कुछ खूबियों के साथ बनाया गया है, जिसमें तेज रफ्तार, क्विक एक्सेलरेट, 80-90 किलोमीटर्स की शानदार रेंज और मल्टी थेफ्ट अलार्म के साथ मल्टिपल ड्राइविंग मोड्स उपनलब्ध हैं. 


लॉग 9 और क्वांटम एनर्जी साथ मिलकर मार्च 2024 तक पूरे भारत में 10,000 इंस्टाचार्ज से लैस टू-व्हीलर को उतारने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है. अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आखिरी पड़ाव तक काम कर रही कंपनियां जैसे ई-कॉमर्स, फूड डिलीवरी और कूरियर सर्विस के साथ-साथ काम कर रहे हैं.


कंपनी के मुताबिक, अपनी फ़ास्ट चार्जिंग और लंबे समय तक चलने वाली लॉन्ग लास्टिंग रैपिडएक्स 2000 बैटरी के साथ, क्वांटम टू-व्हीलर बिजनेसलाइट के जरिये हम भारत के लॉजिस्टिक सेक्टर में सबसे तेज इलेक्ट्रिक चार्जिंग टू-व्हीलर लेकर आ रहे हैं.


कंपनियां जल्द ही हैदराबाद में अपने 200 बिजनेसलाइट ई टू-व्हीलर को व्हिजजी लॉजिस्टिक के जरिये उतारेंगी, जोकि लॉजिस्टिक फ्लीट सर्विस प्रोवाइडर है और स्थानीय स्तर पर डिलीवरी करने का काम करती है.


क्वांटम एनर्जी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इसे बार-बार चार्ज कर प्रयोग किया जा सकता है. जिससे अपने इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग की चिंता से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा बिजनेसलाइट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को सार्वजनिक चार्जर के साथ भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है.  जो चार्जिग इंफ्रास्टक्चर के हाई यूटिलाइजेशन को कैपेबल बनता है.


यह भी पढ़ें :- अगले साल आएगी किआ सोनेट फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI