Road Safety: सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार हुई गंभीर, ऑटो कंपनियों को दिए ये कड़े निर्देश
ऑटो एक्सपो 2023 में एक कार्यक्रम को संबोधित के दौरान नितिन नितिन गडकरी ने कहा कि देश की सरकार 50 प्रतिशत तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी को 2024 के अंत से पहले तक लाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है.
Nitin Gadkari: भारत सरकार देश में बढ़ते हुए सड़क दुर्घटनाओं का लगातार प्रयास कर रही है, जिसके कारण पिछले कुछ सालों में इससे संबंधित नए नियम बनाए गए हैं और कुछ में संशोधन भी किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम पांच वर्ष के भीतर एक आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकते हैं, लेकिन इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए ऑटो मैन्युफैक्चरर्स को अपने वाहनों में सुरक्षा फीचर्स में इजाफा करना होगा. इससे रोड एक्सीडेंट में भी कमी आएगी. वे ऑटो एक्सपो 2023 में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि देश की सरकार 50 प्रतिशत तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी को 2024 के अंत से पहले तक लाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है.
बायो एनर्जी की तेज हुई डिमांड
गडकरी ने कहा कि भारत सरकार कुछ भी अनिवार्य नहीं करने वाली है इसके लिए आटो इंडस्ट्री को इस और स्वयं ही प्रभावी कदम उठाने होंगे. वहीं उद्योग संगठन सीआइआइ के एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने बायो एनर्जी के बारे में कहा कि श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देश भी भारत से एथेनॉल को आयात करना चाहते हैं.
बनाए जाएंगे एथेनॉल पंप
इसी कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि अगले कुछ समय में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ उनकी बैठक होने वाली है. जहां भारत में एथेनॉल पंप खोले जाने की नीति बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा. एथेनॉल का भविष्य में बहुत उपयोग होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी मात्रा में एथेनॉल की खरीद और इसे एक वैकल्पिक ईंधन के तौर पर उपयोग को प्रोत्साहन भी प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिलने में बहुत मदद मिलेगी.