Cadillac XT4 Car: कैडिलैक की सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर XT4 हुई लॉन्च, जानें किन खूबियों से होगी लैस
Luxury Car: कैडिलेक की ये प्रीमियम कार भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स1, वॉल्वो एक्ससी40, बीएमडब्ल्यू एक्स2, ऑडी क्यू3 जैसी लग्जरी कारों से मुकाबला करेगी.
New Cadillac XT4 Car: जनरल मोटर के मालिकाना हक वाली कार डिवीजन कैडिलेक ने अपनी सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार एक्सटी4 को स्पोर्ट लुक के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस कार की डिलीवरी भी जल्द शुरू कर सकती है. घरेलू बाजार में इस कार की टक्कर बीएमडब्ल्यू एक्स1, वॉल्वो एक्ससी40, बीएमडब्ल्यू एक्स2 ऑडी क्यू3 जैसी लग्जरी कारों से होता है. आगे हम इस कार के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.
डिजायन
इस कार के डिजायन की बात करें तो, इसमें एक लंबे हुड के साथ एक बड़ा ब्लैक-आउट ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), LED हेडलाइट्स, बूमरैंग साइज LED टेललैंप, चौड़ा एयर डैम, रूफ रेल्स, ब्लैक पिलर्स, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, स्टाइलिश मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के अलावा, इसके पिछले हिस्से में शार्क-फिन एंटीना, रेकड विंडस्क्रीन, L-आकार के एलईडी टेललैंप्स और ड्यूल टिप के साथ एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिलता है.
इंजन
नई कैडिलैक एक्सटी4 में 2.0-L चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 235hp की मैक्सिमम पावर और 350Nm का हाइएस्ट टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर/घंटा है. ये कार केवल 6.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.
फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो, इसमें वेन्टीलेटेड मसाज वाली सीट, आरामदायक केबिन, 13-स्पीकर AKG स्टूडियो साउंड सिस्टम, 5G कनेक्टिविटी, कार्बन फाइबर ट्रिम्स के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा इस कार में वॉयस कमांड सपोर्ट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 33.0-इंच वाला 9K कर्व्ड डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्रूज कंट्रोल (ACC), रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, लेन चेंज करने पर अलर्ट सिस्टम जैसे मल्टिपल फीचर्स भी मौजूद हैं.
कीमत
लग्जरी, प्रीमियम लग्जरी और स्पोर्ट ट्रिम में पेश की गयी इस कार की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गयी है. कंपनी इसके बारे में कंपनी जल्द ही घोषणा कर सकती है.
इनसे करेगी मुकाबला
कैडिलेक की ये प्रीमियम कार भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स1, वॉल्वो एक्ससी40, बीएमडब्ल्यू एक्स2, ऑडी क्यू3 जैसी लग्जरी कारों से मुकाबला करेगी.