Chinese Software: चीन पर बड़ा प्रहार! गाड़ियों में बैन हो जाएगा सॉफ्टवेयर, अमेरिका की राह पर चलेगा ये देश
Chinese Software Ban In Cars: कनाडा राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते चीनी सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है, यह कदम अमेरिका के प्रतिबंधों की तर्ज पर हो सकता है.
![Chinese Software: चीन पर बड़ा प्रहार! गाड़ियों में बैन हो जाएगा सॉफ्टवेयर, अमेरिका की राह पर चलेगा ये देश Canada Set to Ban Chinese made car Software in cars like America due to security reason Chinese Software: चीन पर बड़ा प्रहार! गाड़ियों में बैन हो जाएगा सॉफ्टवेयर, अमेरिका की राह पर चलेगा ये देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/386ba1e9369ea41631552c33b01af3171727334664613707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Canada Set to Ban Chinese Software: कनाडा अब अमेरिका की तरह चीन में बनने वाली कारों के सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. मंगलवार को वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस बात की पुष्टि की. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है, क्योंकि चीनी सॉफ्टवेयर से वाहनों से संवेदनशील डेटा एकत्रित होने का खतरा है. कनाडा की सरकार पहले ही चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुल्क लगा चुकी है और अब नए कानूनों के माध्यम से इस पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है.
चीनी सॉफ्टवेयर पर सुरक्षा चिंता
जब वित्त मंत्री से पूछा गया कि क्या कनाडा अमेरिका की तरह कदम उठाएगा, तो उन्होंने कहा की हां ऐसा मुमकिन हो सकता है. उन्होंने बताया कि सरकार चीन की शक्ति और सुरक्षा खतरों को गंभीरता से ले रही है. इसका मुख्य कारण यह है कि चीनी वाहन सॉफ्टवेयर सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं, क्योंकि ये सॉफ्टवेयर वाहनों से बहुत सारा डेटा एकत्र कर सकते हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है.
कनाडा के मौजूदा व्यापारिक कदम
कनाडा की सरकार पहले से ही चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 फीसदी शुल्क लगा चुकी है और एल्युमिनियम और स्टील पर 25 फीसदी शुल्क भी है. पिछले महीने, वित्त मंत्री ने बैटरी पार्ट्स और महत्वपूर्ण खनिजों पर भी भारी शुल्क लगाने के बारे में बात की थी. ये शुल्क इस आधार पर लगाए गए हैं कि चीन अनुचित व्यापार में शामिल है और भारी सब्सिडी दे रहा है, जिससे अन्य देशों को नुकसान हो रहा है.
कानून की चुनौती और भविष्य की संभावनाएं
हालांकि, ये शुल्क विश्व व्यापार संगठन (WTO) के तहत कानूनी चुनौती का सामना कर सकते हैं. चीन ने हाल ही में इन शुल्कों को WTO के नियमों के तहत चुनौती देने का फैसला किया है. चीनी सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध एक स्थायी उपाय हो सकता है, जिससे चीनी इलेक्ट्रिक वाहन कनाडा में प्रवेश न कर सकें.
राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा
अमेरिका ने चीनी वाहन सॉफ्टवेयर को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है, क्योंकि ये सॉफ्टवेयर बहुत सारा डेटा एकत्रित करते हैं. कनाडा भी इसी कारण पर विचार कर रहा है कि क्या चीनी सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
नए कानून की आवश्यकता
अगर कनाडा सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध लगाना चाहता है, तो इसके लिए नए कानून की जरूरत हो सकती है. यह प्रक्रिया जटिल हो सकती है, खासकर जब अगले साल चुनाव हो सकते हैं और सरकार में बदलाव की संभावना हो सकती है.
उद्योग और राजनीतिक समर्थन
कनाडा के ऑटोमोटिव उद्योग और राजनीतिक लोगों से चीनी सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगाने के लिए समर्थन मिल रहा है. ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से अपील की है कि वे अमेरिकी कदमों के साथ तालमेल बनाए रखें और चीनी सॉफ्टवेयर पर प्रतिबंध लगाएं.
चीनी वाहन निर्माता की एंट्री की योजना
हालांकि, कनाडा में वर्तमान में कुछ ही चीनी इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं, जैसे कि शंघाई की फैक्ट्री में बने टेस्ला वाहन. लेकिन BYD, जो चीन की एक प्रमुख ऑटो निर्माता है, ने कनाडाई बाजार में प्रवेश के लिए लॉबिस्ट को नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें:
फ्लिपकार्ट सेल पर होगी बल्ले-बल्ले! इन कंपनियों की बाइक और स्कूटर पर मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)