कार के AC की फैन-स्पीड बढ़ाने से माइलेज के बढ़ने का लगता है डर? यहां जानें सॉल्यूशन
Car AC Fan-Speed: गर्मियों के मौसम में कार के AC का इस्तेमाल बढ़ जाता है. वहीं लोग कार के AC को हाई-स्पीड पर इसलिए नहीं चलाते, क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कहीं इसका असर कार के माइलेज पर न पड़े.
Car AC in Summer Season: गर्मियों के मौसम में कार के AC का इस्तेमाल बढ़ जाता है. कार का AC ही इस भयंकर गर्मी में लोगों के सफर को आसान बना देता है. वहीं लोगों को AC चलाते समय कार के माइलेज बढ़ने का भी डर बना रहता है. लोग अक्सर AC की फैन-स्पीड को कम रखते हैं, जिससे कार का माइलेज ज्यादा न बढ़े और ज्यादा फ्यूल की खपत न हो. लेकिन, क्या सच में ऐसा है? कार के AC की फैन-स्पीड बढ़ाने पर माइलेज पर फर्क पड़ता है? चलिए हम आपको बताते हैं इस बात की पूरी सच्चाई कि फैन-स्पीड बढ़ाने से ज्यादा फ्यूल खर्च होता है या नहीं.
AC के चलने से पड़ता है माइलेज पर असर?
कार के ज्यादातर फीचर्स इंजन की मदद से ही चलते हैं. वहीं कार के AC को चलाने का काम भी इंजन का ही है. कार का AC इंजन से ही कनेक्ट होता है, जिससे AC कंप्रेसर को पावर मिलती है और वो गाड़ी में चल पाता है. कार के AC के प्रयोग में सीधे तौर पर कार के फ्यूल का इस्तेमाल होता है. इससे पता चलता है कि कार में AC का इस्तेमाल करने से माइलेज पर फर्क पड़ता है. लेकिन इसी के साथ ये सवाल भी खड़ा होता है कि क्या फैन-स्पीड बढ़ाने पर कार का माइलेज बढ़ेगा या नहीं?
फैन-स्पीड बढ़ाने से माइलेज पर पड़ेगा असर?
कार के AC का मेकेनिज्म तो पूरी तरह से इंजन से कनेक्ट होता है, लेकिन AC का फैन कार की बैटरी से कनेक्टेड होता है. AC के फैन की मदद से ही एसी की हवा को कार के अंदर भेजा जाता है. AC के फैन का बैटरी से जुड़े होने का मतलब है कि वो इलेक्ट्रिकल सिस्टम से कनेक्टेड है यानि कि AC के फैन का इंजन से कोई संबंध नहीं है. इसलिए कार के AC को चाहे आप 1 पर चलाएं, 2 पर चलाएं या 3 या 4 पर चलाएं, इससे माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही AC की फैन-स्पीड बढ़ाने पर तेल की खपत होगी.
ये भी पढ़ें
Kia Sonet ने हासिल किया ये माइलस्टोन, चार साल से भी कम समय में बेचीं 4 लाख गाड़ियां