Car AC Tips: देश में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान रहते हैं. ऐसी गर्मी में अब एसी ही एक सहारा होता है जो लोगों को आराम पहुंचाता है. कार चलाने वाले लोग अक्सर एसी की कम कूलिंग से परेशान रहते हैं. लेकिन एक छोटी सी सेटिंग आपके कार के एसी को फिट कर देगा और आपको जबरदस्त कूलिंग मिलना शुरु हो जाएगा.


फ्रेश एयर मोड


कार चलाते समय फ्रेश एयर मोड का इस्तेमाल करना चाहिए. यह मोड बाहर की हवा को कार के अंदर लाकर कार को ठंड़ा करता है. हालांकि धूल और गर्मी के मौसम में इसका इस्तेमाल कम करना चाहिए.


री-सर्कुलेशन मोड


कार में री-सर्कुलेशन मोड का इस्तेमाल करना चाहिए. यह मोड कार के अंदर की हवा को ठंड़ा करता है और लोगों को एक बेहतरीन कूलिंग प्रदान करने में सक्षम है. यह मोड बाहर की गर्म और दूषित हवा को अंदर आने से रोकता है जिसकी मदद से कार के एसी को कम काम करना पड़ता है.


एयर वेंट्स और एसी फिल्टर


कार के एयर वेंट्स को हमेशा अपने फ्रंट में लगाएं जिससे हवा सीधे आपके ऊपर आए. इसके अलावा कार के एसी फिल्टर को हमेशा चेक करते रहना चाहिए. एसी फिल्टर के गंदा होने से कूलिंग कम हो जाती है, इसीलिए हमेशा एसी फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए.


ब्लोअर फैन स्पीड और तापमान


कार में लगे ब्लोअर फैन की स्पीड को अधिकतक पर रखने से आपको ठंड़ी हवा लगेगी. हालांकि ज्यादा स्पीड होने से ब्लोअर फैन आवाज करने लगता है. इसीलिए समय-समय पर स्पीड को कम या ज्यादा करते रहना चाहिए.


इसके अलावा कार के एसी को 22 डिग्री सेल्सियस से 24°C के बीच चलाना चाहिए. 22 डिग्री से नीचे तापमान करने से कार के एसी पर ज्यादा लोड पड़ता है और एसी के खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है.


इन बातों का रखें ध्यान


कार को हमेशा डॉयरेक्ट धूप की रौशनी में नहीं रखना चाहिए. इसीलिए हमेशा कार पार्क करते समय ऐसी जगह का चयन करें जहां सीधे धूप कार पर न पड़ें.


इसके अलावा कार के अंदर ब्लैक रंग की सीटें और डैशबोर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ब्लैक रंग गर्मी को सोखता है और वातावरण को गर्म करता है. इन्हीं सेटिंग को यूज करके आप भी अपनी कार के एसी से बेहतरीन कूलिंग प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Upcoming EV SUVs: Tata से लेकर Hyundai तक, जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI