Car AC Tips: बारिश में कार के विंडस्क्रीन पर जम रही भाप, ऐसे मिनटों में होगा दूर
देश में बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में कार के शीशों पर अक्सर भाप जम जाती है जिससे कार चलाना मुश्किल हो जाता है. इन टिप्स की मदद से आप भी मिनटों में जमी भाप से छुटकारा पा सकेंगे.
Car AC Tips: देश में मानसून का मौसम चल रहा है. ऐसे में बारिश के मौसम में ज्यादातर गाड़ियों के विंडस्क्रीन पर भाप जम जाता है जिसके कारण लोगों को कार चलाने में काफी दिक्कत होती है. इतना ही नहीं यह कई बार खतरनाक भी हो जाता है क्योंकि भाप जमने से वाहन चालक को कार चलाने में दिक्कत होती है. लेकिन इसे दूर करने का तरीका भी काफी आसान है जिसके बाद आप भी विंडस्क्रीन पर जमे हुए भाप से छुटकारा पा सकते हैं.
क्या है तरीका
बरसात में कार चलाते समय डीफॉग मोड का इस्तेमाल करना चाहिए. यह कार के विंडस्क्रीन पर जमे हुए भाप को हटाता है. इस मोड में कार में एसी और हीटर दोनों चलते हैं जिसके कारण हवा ड्राई होकर विंडस्क्रीन से भाप साफ हो जाता है.
यूज करें एसी
बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते रहना चाहिए. एसी को कूल मोड पर सेट करके इसकी दिशा विंडस्क्रीन की ओर कर दें जिसके बाद विंडस्क्रीन पर जमी हुई भाप साफ होने लगेगी.
बंद करें रिसर्क्युलेशन मोड
इसके अलावा कार में रिसर्क्युलेशन मोड दिया होता है जिसे ऐसे समय में बंद कर देना चाहिए. इससे ताजा हवा कार के अंदर आके नमी को हटाता है. वहीं रिसर्क्युलेशन मोड विंडस्क्रीन पर जमे भाप को और बढ़ा सकता है. इसके अलावा कई बार विंडस्क्रीन पर जमे भाप को हटाने के लिए हीटर का भी इस्तेमाल किया जाता है.
विंडों को थोड़ा खोलकर चलाएं कार
विंडस्क्रीन पर भाप जमने की स्थिति पर कार के विंडों को थोड़ा खोलकर चलाना चाहिए. इससे अंदर और बाहर दोनों जगहों की हवा एक्सचेंज हो जाती हैं और भाप कम होने लगता है.
इसके अलावा आप विंडस्क्रीन पर डिफ्रॉस्टर स्प्रे का भी प्रयोग कर सकते हैं. यह स्प्रे विंडस्क्रीन पर जमे भाप को कम करके आपको एक क्लियर विजन प्रदान करता है. इन टिप्स को फॉलो करके आप भी मानसून के मौसम में विंडस्क्रीन पर भाप जमने की समस्या से निजात पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 को खरीदना हुआ आसान, बस देनें होंगे इतने रुपये