उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसी भयंकर गर्मी में कार का एसी का सही रहना बहुत जरूरी है. अगर इस मौसम में गाड़ी के एसी में कोई खराबी आती है तो कार में बैठना भी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको बताते हैं कि कार के एसी को गर्मी में फिट कैसे रखा जाए.



  1. कार और एसी का मेंटेनेंस रेगुलर करवाते रहें. अगर आपको एसी में थोड़ी भी समस्या लगे तो तुरंत इसका कम्प्रेशर चेक करवाएं 

  2. कई कार बनाने वाली कंपनियां ऑटोमैटिक एसी या क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं गाड़ी में देती हैं. आपकी कार अगर ऑटो एसी या क्लाइमेट कंट्रोल वाली है तो गाड़ी स्टार्ट करते ही एसी की स्पीड स्लो कर दें. एसी की स्पीड कार की रफ्तार तेज होने पर बढाएं. इससे बढ़िया कूलिंग मिलेगी.

  3. कार अगर बहुत देर से धूप में खड़ी है तो तो एसी को हाई स्पीड पर चला लें और खिड़कियां कुछ देर के लिए खोल लें जब तक कि ठंडी हवा न आने लगे.

  4. कार के अंदर हवा का सर्कुलेशन सही नहीं होने पर गाड़ी का कैबिन अंदर से गर्म हो जाता है. कार को ठंडा करने के लिए खिड़की हल्की-सी खोल लें. दरअसल एसी गर्म हवा को बाहर करता है.

  5. गाड़ी स्टार्ट करते ही सर्कुलेशन मोड ऑफ कर देना चाहिए. ऐसा करने से गर्म हवा वेंटिलेशन से निकल जाएगी. जब गाड़ी में ठंडक हो तो रिसर्कुलेशन मोड ऑन कर दें. 


यह भी पढ़ें:


मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की ज़िंदगी पर बनेगी फिल्म, भूषण कुमार ने किया एलान


पंजाब बिजली संकट: प्रदर्शन के दौरान सांसद भगवंत मान को पुलिस ने हिरासत में लिया, AAP कार्यकर्ताओं पर की पानी की बौछार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI