Car Accessories: देश में अक्सर लोग वीकेंड पर लंबे टूर पर निकल जाते हैं. ऐसे में कई बार लोग अपनी गाड़ी में कई चीजों को रखना भूल जाते हैं जिससे कई बार लंबे सफऱ के दौरान लोगों को कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही 5 जरूरी चीजों के बारे में जिन्हें लंबे सफर के दौरान कार में रखना जरूरी होता है. ये एक्सेसरीज आपको सड़क पर आने वाली दिक्कतों से बचाने में मदद करता है. आइए जानते हैं विस्तार से.
ये हैं जरूरी कार एक्सेसरीज
दरअसल, लंबे सफर में आपको कार के अंदर कई चीजों की जरूरत पड़ती है जो आपके सफर को आरामदायक बनाने में भी मदद करते हैं. इसमें सबसे पहला है फोन होल्डर. देश में आज सबके पास स्मार्टफोन है जिसकी मदद से लोग लंबे सफर में नेविगेशन का यूज करते हैं.
साथ ही इससे गाने और कॉलिंग का भी यूज किया जाता है. ऐसे में कार चलाते समय फोन का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है जिसके लिए कार में फोन होल्डर जरूरी होता है. यह स्मार्टफोन को आपके सामने प्लेस करके आपकी ड्राइविंग को आसान बनाता है.
कार चार्जर
कार में चार्जर का होना भी जरूरी होता है. लंबे सफर में स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है. बिना चार्जर के स्मार्टफोन को चार्ज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अपने नजदीकियों से बात करने के लिए स्मार्टफोन का चार्ज रहना जरूरी होता है.
पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर
इसके अलाव लंबे सफर के दौरान टायर पंक्चर होने का भी डर बना रहता है. ऐसे में पोर्टेबल टायर इनफ्लेटर आपको पंक्चर के दौरान होने वाली दुर्घटना से बचाता है. इस डिवाइस की मदद से टायर में अपने आप ही हवा भर जाती है. दरअसल, देश में वाहनों में ट्यूबलेस टायर दिए जाते हैं जिससे अगर टायर पंक्चर भी हो जाता है तो यह अपने आप हवा को भरकर आपको करीब 100 किमी तक आसानी से पहुंचा सकता है.
First Aid Kit
इसके अलावा लंबे सफर के दौरान कार में फर्स्ट एड किट जरूर होना चाहिए. यह आपको आपातकालीन स्थिति में काफी मदद करता है. इस किट में पट्टियां, एंटीसेप्टिक और कई जरूरी दवाएं मौजूद होती हैं.
इसके अलावा कार में एक टॉर्च का होना भी जरूरी होता है. यह आपको रात में होने वाली समस्याओं से निपटने में मदद करता है. वहीं रात के अंधेरे में टॉर्च आपको जरूरी सामान को खोजने में भी मदद करता है. ऐसे में इन जरूरी चीजों का लंबे सफर के दौरान कार में होना आपको कई मुसीबतों से बचाता है.
यह भी पढ़ें:
Hyundai की इस बजट कार को अब महज 2 लाख रुपये देकर ले आएं घर, इतनी बनेगी EMI
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI