Car Accessories: बड़े काम की हैं ये सस्ती एक्सेसरीज, कार में नहीं होगा गर्मी का एहसास
गर्मियों में गाड़ी से सफर करना मुश्किल भरा काम होता है, ऐसे में आज हम आपको कुछ सस्ती एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें मार्केट से बहुत सस्ते दाम में लगवा सकते हैं इससे बढ़िया कूलिंग मिलेगी.
Car Cooling Tips: गर्मी के मौसम में गाड़ी में यात्रा करना बहुत कठिन काम होता है, ऐसे मौसम में तेज धूप में बाहर की गर्मी को गाड़ी के अंदर भी महसूस किया जा सकता है. अधिक गर्मी के कारण एसी भी केबिन को बहुत ज्यादा ठंडा नहीं कर पाता है. ऐसे में कुछ कार एक्सेसरीज आपके बहुत काम आ सकती हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप गाड़ी को गर्म होने से बचा सकते हैं, साथ ही ये एक्सेसरी आपकी गाड़ी ठंडा करने में एसी की मदद करती हैं. साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. तो चलिए जानते हैं इन सस्ती कार एक्सेसरीज के बारे में.
विंडशील्ड स्क्रीन
इस एक्सेसरी से शीशे के जरिए गाड़ी के अंदर सीधे धूप नहीं आती है, जिससे स्टीयरिंग, सीटविंड और डैशबोर्ड ज्यादा गर्म नहीं होते है. साथ ही ये इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान हैं. इसकी कीमत 300 रुपये से 500 रुपये के बीच है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफार्म पर खरीद सकते हैं.
ब्लोअर
ब्लोअर की मदद से आपकी गर्म गाड़ी बहुत तेजी से ठंडी हो जाती है. इसे 12V के चार्जिंग सॉकेट से चलाया जा सकता है. यह एसी की हवा को तेजी से बाहर फेंकता है, जिससे गाड़ी बहुत जल्दी ठंडी हो जाती है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है.
साइड ग्लास कार कर्टेन
तेज धूप के कारण गाड़ी में साइड ग्लास और बैक ग्लास के जरिए भी बहुत हीट प्रवेश कर जाती है. इससे बचने के लिए आप साइड ग्लास कर्टन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे धूप की किरणें आपके केबिन के अंदर नहीं आएंगी और गाड़ी कम गर्म होगी. इसकी कीमत 500 रुपये से कम है.
कार विंडो फैन
यह सोलर एनर्जी से काम करता है. जब गाड़ी को लॉक किया जाता है तो यह अपने आप काम करने लगता है और केबिन के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालने लगता है और एयर सर्कुलेशन को बनाए रखता है. इसकी कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है.