Best Accessories for Car: नए समय में बाजार में आने वाली लगभग सभी नई कारों में एक से बढ़कर एक एडवांस और उपयोगी फीचर्स मिलने लगे हैं. इनमें 360 डिग्री कैमरा, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं. हालांकि जिन लोगों के पास थोड़ी पुरानी गाड़ी है, वे इन फीचर्स को मिस करते हैं. ऐसे में यदि आप भी कोई पुरानी कार चलाते हैं और आपको नए आधुनिक फीचर्स की कमी महसूस होती है, लेकिन आप अभी नई गाड़ी नहीं खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में, जिनका इस्तेमाल करके आप पुरानी गाड़ी में भी नई गाड़ी जैसे फीचर्स का मजा ले सकते हैं. साथ ही इससे आपकी गाड़ी के इंटीरियर का लुक भी बेहतर हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं इस आफ्टर मार्केट कार एक्सेसरीज के बारे में. 


टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम


टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, गाड़ी के सबसे जरूरी फीचर्स में से एक है. यह गाड़ी के टायर्स के एयर प्रेशर को चेक करता है. इससे चलती गाड़ी में टायर प्रेशर का पता लगाया जा सकता है. इसे भी आप बाजार में अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं.  


वायरलेस चार्जर


यह बहुत ही काम का फीचर है, जिसके जरिए आप गाड़ी में अपने फोन या अन्य डिवाइसेज को बिना चार्ज के इस्तेमाल के चार्ज कर सकते हैं. यह एक प्लग-एंड-प्ले एक्सेसरी है, जिसे किसी भी कार में इस्तेमाल किया जा सकता है.


स्मार्ट इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम


कार में एक बढ़िया स्मार्ट इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम होना बहुत जरूरी है. जिसमें एंड्रॉइड ओएस की सुविधाओं के साथ-साथ, 4जी, गूगल मैप्स, डायल पैड, ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सहित अन्य कई फीचर्स मिलते हैं. आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज में बड़े टच स्क्रीन इंटरफेस के साथ कई इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध हैं, जिसे आप अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं.


रिवर्स पार्किंग कैमरा


पुरानी गाड़ियों में रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर्स नहीं मिलता था, जिससे गाड़ी को बैक करके पार्क करने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अभी बहुत सी कारों में ये फीचर मिलता है. लेकिन पुरानी गाड़ी में आप इसे बाद में भी लगवा सकते हैं. जिससे आप गाड़ी को आराम से पार्क कर सकें.  


हेड-अप डिस्प्ले


पिछले कुछ समय से हेड-अप डिस्प्ले काफी पॉपुलर हो रहा है. यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सारी जानकारी एक छोटे डिस्पले पर दिखाता है, जिससे ड्राइवर का ध्यान नहीं भटकता है. यह छोटा मगर बहुत काम का फीचर है.


यह भी पढ़ें :- कम कीमत में चाहिए ऑटोमेटिक कार, तो ये हैं आपके लिए बेहतरीन ऑप्शंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI