Car Airbags: कार के एयरबैग को होती है मेंटेनेंस की खास जरूरत, वरना हो सकता है आपकी सुरक्षा को खतरा
कई कारों में एयरबैग सिस्टम को ऑन/ऑफ करने के लिए स्विच भी दिया गया होता है. ड्राइविंग के दौरान कभी भी इस स्विच भूलकर भी को ऑफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि एक्सीडेंट कब हो जाए, यह किसी को पता नहीं होता है.
![Car Airbags: कार के एयरबैग को होती है मेंटेनेंस की खास जरूरत, वरना हो सकता है आपकी सुरक्षा को खतरा Car Airbag See the car airbags maintenance tips for increase your safety during the driving Car Airbags: कार के एयरबैग को होती है मेंटेनेंस की खास जरूरत, वरना हो सकता है आपकी सुरक्षा को खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/a6e476e459416f7f848c1511d8babf0d1672323524063456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Features: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारण कारों में नई नई सुरक्षा तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क दुघर्टनाओं में होने वाले मौतों के आंकड़ों को कम किया जा सके. इन्हीं में से एक सबसे जरूरी फीचर है कार का एयरबैग. ये कार में एक्सीडेंट के दौरान हमारी जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. आज हम आपको कार के एयरबैग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताने जा रहे हैं.
समय समय पर करवाएं जांच
कार में एयरबैग का काम एक्सीडेंट के दौरान यात्रियों की जान बचाना होता है. लेकिन यह सिस्टम हमेशा दुरुस्त रहे और जरूरत पड़ने पर आपकी जान बचा सके इसके लिए आपको इसकी समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए.
क्या एयरबैग की भी होती है एक्सपायरी
भारत सरकार की ओर से अब प्रत्येक कार में कम से कम 6 एयरबैग देना अनिवार्य कर दिया गया है. पहले ये नियम कम से कम दो एयरबैग का था. कारों में मिलने वाले एयरबैग कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है. यह तब तक सही रहते हैं जब तक की गाड़ी का एक्सीडेंट नहीं हो जाता. एक्सीडेंट में इनके खुलने के बाद इन्हें रिप्लेस करने की जरूरत होती है. साल 1990 से पहले आने वाली सभी कारों के एयरबैग की वैलिडिटी 10 से 15 साल होती थी. इसलिए आपको भी अपनी गाड़ी ले एयरबैग की एक्सपायरी जांच लेनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है आपकी गाड़ी में पुरानी तकनीक के एयरबैग का इस्तेमाल किया गया हो.
ऐसे करें एयरबैग की मेंटेनेंस
वैसे तो कार में लगे एयरबैग किसी मेंटेनेंस की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन आप इसकी स्थिति की जांच गाड़ी के इंस्ट्रूमेंट पैनल पर दिए गए एयरबैग लाइट पर नजर रखकर कर सकते हैं. साथ ही जब जब भी गाड़ी को स्टार्ट किया जाता है तो एयरबैग लाइट जलती है. यदि आपकी गाड़ी में यह लाइट नहीं जलती है तो तुरंत मैकेनिक से आपको इसकी जांच करवानी चाहिए.
कभी ऑफ न करें एयरबैग
कई कारों में एयरबैग सिस्टम को ऑन या ऑफ करने के लिए स्विच भी दिया गया होता है. आपको ड्राइविंग के दौरान कभी भी इस स्विच भूलकर भी को ऑफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि एक्सीडेंट कब हो जाए, यह किसी को पता नहीं होता है और एक्सीडेंट के दौरान आपकी जान को गंभी खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें :- ये हैं 2022 की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कारें, देखिए पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)