नई दिल्ली: त्योहारी मौसम में कार बिक्री बढ़ने के बाद जगी उम्मीदों के बीच फिर एक बार झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर 2019 में 3.3 फीसदी घट गई है. कंपनी ने नवंबर में 139133 कारों की बिक्री की है जबकि नवंबर 2018 में कंपनी ने 143890 कारों की बिक्री की थी.


देश के कार बाजार ने लगातार 11 महीने की गिरावट के बाद अक्टूबर में बिक्री के मोर्चे पर राहत के संकेत दिए थे. लगातार 11 महीने की गिरावट के बाद अक्टूबर में बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन नवंबर में जिस तरह से देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में 3.3 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वह एक बार फिर से ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए चिंता का विषय है. मारुति सुजुकी ने मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक यानी अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच कुल 941776 कारों की बिक्री की है. जबकि कंपनी ने इसी अवधि के दौरान बीते वित्त वर्ष में 1188639 कारों की बिक्री की थी. यानी अप्रैल से नवंबर के दौरान देश के कार बाजार में तकरीबन 50 फ़ीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली मारुति सुजुकी की बिक्री 20 फ़ीसदी से भी ज्यादा घटी है.


टाटा मोटर्स का भी बुरा हाल


नवंबर 2019 में टाटा मोटर्स को भी बिक्री के मोर्चे पर तगड़ा झटका लगा है. कंपनी को घरेलू बाजार में अपनी सभी श्रेणियों जैसे वाणिज्यिक वाहन, पैसेंजर कार की बिक्री के मोर्चे पर 25 फ़ीसदी की बड़ी गिरावट से जूझना पड़ा है. टाटा मोटर्स ने नवंबर 2019 में कुल 38057 वाहनों की बिक्री की है जबकि नवंबर 2018 में कंपनी ने 50470 वाहनों की बिक्री की थी. अगर बात कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की करें तो कंपनी ने नवंबर 2019 में 27657 वाहनों की बिक्री की है जबकि कंपनी ने नवंबर 2018 में 33488 वाहनों की बिक्री की थी. यानी कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर 2019 में 17 फ़ीसदी कम रही है.टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहनों की बिक्री की अगर बात करें 2 नवंबर 2019 में कंपनी की बिक्री 39 फ़ीसदी घटी है.कंपनी ने नवंबर 2019 में कुल 10400 पैसेंजर वाहन बेचे हैं जबकि नवंबर 2018 में कंपनी ने 16982 पैसेंजर वाहन बेचे थे.


हुंडई की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी


बीते नवंबर के महीने में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की बिक्री में 2 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.कंपनी ने नवंबर 2019 में 44600 कारों की बिक्री की है जबकि कंपनी ने नवंबर 2018 में 43709 कारों की बिक्री की थी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI