Car Tips: देश में ज्यादातर लोग गाड़ी की टंकी खाली होने के बाद ही फ्यूल भरवाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की ऐसा करने से आपकी कार की इंजन खराब हो सकता है जिससे आपका बड़ा नुकसान हो जाएगा. कई लोगों को आज भी नहीं पता है की गाड़ी में कितना फ्यूल मेंटेन करके रखना चाहिए. लो फ्यूल पर चलाने के कई नुकसान हो सकते हैं.


लो फ्यूल पर चलाने से खराब हो सकता है फ्यूल टैंक


देश में जो लोग लो फ्यूल पर गाड़ी को दौड़ाते हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए की लंबे समय तक ऐसा करने से गाड़ी का फ्यूल पंप खराब हो सकता है. वहीं बाइक या कार को स्टार्ट करने के लिए फ्यूल पंप की जरुरत होती है.


फ्यूल पंप को कम पैट्रोल या डीजल मिलने पर कई बार इंजन काफी गर्म हो जाता है जिससे इंजन के सीज होने की संभावना बढ़ जाती है. यदि ऐसा होता है तो आपको अच्छा-खासा चूना लग सकता है.


इसीलिए कोशिश करें की फ्यूल टैंक को पूरा न खाली हो. इतना ही नहीं कम फ्यूल होने पर उसमें लगे डस्ट फिल्टर और इंजेक्टर पर भी असर पड़ता है. लंबे समय तक कम फ्यूल रखने पर यह पार्ट्स खराब भी हो सकते हैं.


इसके अलावा कम फ्यूल पर कार चलाने से स्पार्क फिल्टर और बाइक में स्पार्क प्लग पर असर पड़ता है. वहीं गाड़ी के और भी पार्ट्स कम फ्यूल लेवल के कारण प्रभावित हो सकते हैं. इसीलिए गाड़ी में लो फ्यूल होने से बचना चाहिए.


कितना रखना चाहिए फ्यूल


आपकी जानकारी के लिए बता दें की अपनी गाड़ी में आपको कम से कम 40 प्रतिशत का फ्यूल रखना चाहिए. ऐसा करने से फ्यूल पंप गीला रहेगा और बाकी पार्ट्स भी ठंडे रहेंगे. इतना ही नहीं ज्यादा फ्यूल रहने से गाड़ी की लाइफ भी बढ़ती है.


इसके अलावा गाड़ी के लंबे समय तक चलाने के लिए नियमित रूप से सर्विस करना भी जरूरी है. वहीं सर्विस कराते समय गाड़ी में मौजूद फ्यूल पंप, इंजेक्टर और डस्ट फिल्टर की अच्छे से जांच करनी चाहिए. ऐसा करने से गाड़ी की लाइफ के साथ-साथ माइलेज भी बढ़ता है.


यह भी पढ़ें: VIP Numbers: कार की कीमत से भी महंगे बिके ये वीआईपी नंबर, टूटे रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI