Car Battery Voltage Test: सर्दियों में न करें ये गलतियां, नहीं तो कार में लगाना पड़ेगा धक्का
Car Battery Care Tips: सर्दियों कार का वोल्टेज टेस्ट करना जरूरी हो जाता है. ताकि आपको पता चलता रहे की आपकी कार की बैटरी सही काम कर रही है या नहीं. वोल्टेज टेस्ट करते समय इसका मेजरमेंट 12.6 से कम न हो.
![Car Battery Voltage Test: सर्दियों में न करें ये गलतियां, नहीं तो कार में लगाना पड़ेगा धक्का Car battery care tips car battery care in winters Car Battery Voltage Test: सर्दियों में न करें ये गलतियां, नहीं तो कार में लगाना पड़ेगा धक्का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/11/a95d40b517865081c4fe6af05a9bcd051670741075377551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Care: सर्दियों में आपको अपनी कार का थोड़ा सा ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है, खासकर कार की बैटरी का. जो मौसम में ठंडक होने की वजह से जल्दी डिस्चार्ज होती है. इसके लिए हम आपको आसान से टिप्स बता रहे हैं. जिन्हे फॉलो करने के बाद आपको धक्का लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बैटरी वोल्टेज टेस्ट
सर्दियों कार का वोल्टेज टेस्ट करना जरूरी हो जाता है. ताकि आपको पता चलता रहे की आपकी कार की बैटरी सही काम कर रही है या नहीं. अगर आपकी कार कम यूज होती है, तो सर्दियों में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने के कारण डीप डिस्चार्ज भी हो सकती है. जिसकी वजह से बैटरी ख़राब होने के चांस ज्यादा होते हैं. इसलिए वोल्टेज टेस्ट से आपको इसकी स्थिति का पता चलता रहेगा. वोल्टेज टेस्ट करते समय इसका मेजरमेंट 12.6 से कम न हो.
बैटरी चार्जिंग सिस्टम
अगर आपको कार बैटरी डलवाये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ और कार भी चलती रहती है. ऐसे में अगर बैटरी दिक्कत कर रही है, तो कार चार्जिंग सिस्टम में प्रॉब्लम हो सकती है. इसके लिए आपको किसी अच्छे मैकेनिक को दिखा देना चाहिए.
बैट्री मेंटेनेंस
आपके कार की बैटरी सही ढंग से काम करे, इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर बैटरी की देखभाल और साफ़ सफाई करते रहें. इसके लिए आप पानी में बेकिंग सोडा डालकर उसका घोल बना लें और उससे बैटरी की सफाई कर दें. साथ ही बैटरी कनेक्टर्स पर एसिड जमा हो तो, उसे साफ़ कर उस पर पेट्रोलियम जैली का प्रयोग करें.
बैटरी लाइफ
अगर आपकी बैटरी चार्जिंग को लेकर परेशान कर रही है, तो एक बार ध्यान कर लें कि बैटरी कितने साल पुरानी हो गयी. अगर बैटरी को डलवाये हुए तीन साल या उससे ज्यादा का समय हो गया. तो आपको नयी बैटरी डलवा लेनी चाहिए. बैटरी की लाइफ अमूमन इतनी ही होती है.
यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की एक पॉवरफुल नई एसयूवी XM, लैंबोर्गिनी उरूस से होगी टक्कर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)