Car Blower Use: सर्दियों सोच समझकर चलाएं कार का ब्लोअर, नहीं तो हो सकती है भारी गड़बड़
Car Heater Uses: कार के अंदर लगातार ब्लोअर चलाने से, कार के केबिन में कार्बन डाइऑक्सइड में बढ़ोत्तरी होती है. जो आपके लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है और किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है.
Car Blower Using Tips: सर्दियों में कार में लगे ब्लोअर का प्रयोग सामान्य बात है. जब सर्दी ज्यादा पड़ती है, तो लोग सफर के दौरान इसका प्रयोग करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को ये बात नहीं पता कि इसका प्रयोग कितने समय तक करना चाहिए, कब करना चाहिए और कब नहीं करना चाहिए. इसीलिए हम आपको इसका सही तरीका बताने जा रहे हैं. ताकि आप इसका प्रयोग सुरक्षित और सही तरीके से कर सके.
शीशा पूरा बंद न रखें
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और मौसम में ठंडक बढ़ रही है. जल्द ही कड़ाके ठंड भी पड़ने लगेगी और कार में ब्लोअर का प्रयोग होने लगेगा. लेकिन ज्यादातर लोग ब्लोअर चलाते समय एक कॉमन मिस्टेक करते हैं. ब्लोअर ऑन करके कार के शीशे बंद कर लेते हैं. जिससे वेंटिलेशन नहीं हो पाता. इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
कार्बन डाईऑक्साइड में बढ़ोत्तरी
अगर आप कार के अंदर लगातार ब्लोअर चलाते है, तो इससे कार के केबिन में कार्बन डाइऑक्सइड में बढ़ोत्तरी होती है. जो आपके लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकती है और किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है.
बच्चों को कार में बिठाकर अकेला न छोड़ें
इस तरह की छोटी-छोटी लापरवाही से कभी-कभी बड़ा नुकसान हो जाता है. पार्क की हुई कार में बच्चों को अकेला बैठाकर नहीं छोड़ना चाहिए, खासकर जब ब्लोअर चल रहा हो. अगर अकेला छोड़ने पर बच्चो ने कुछ छेड़छाड़ कर दी, तो कार की खिड़की लॉक हो सकती है और बच्चे कार के अंदर बंद हो सकते हैं. जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
इन बातों का खयाल
- ब्लोअर चलाते समय री सर्कुलेशन मोड चालू रखें.
- इसकी हवा को डाइवर्ट कर दें, ताकि हवा सीधे आपकी नाक पर न पड़े.
- बच्चों को कार के अंदर, ब्लोअर ऑन रखकर अकेला बिल्कुल भी न छोड़ें.
- या शीशों को थोड़ा खुला छोड़ दें, ताकि वेंटिलेशन होता रहे.
- सफर करते वक्त कभी भी आप एसी और हीटर को लगातार कई घंटों तक न चलाएं, बीच-बीच में कुछ देर के लिए फ्रेश एयर मोड का प्रयोग भी करते रहना चाहिए.