Car Brake Tips: बहुत से लोगों के लिए कार चलाना काफी मजेदार काम है. हालांकि गाड़ी चलाते समय बहुत अधिक सावधान रहने की जरूरत होती है. कई बार ऐसा देखने को मिला है कि तेज रफ्तार में चलती कार में अचानक से ब्रेक फेल हो जाता है या ब्रेक ठीक से काम नहीं करता है. ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग घबरा जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में दिमाग को शांत रखना चाहिए और यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए.  


ऐसे करें कंट्रोल 


यदि तेज रफ्तार चलती गाड़ी में ब्रेक नहीं लग रहा है तो आपको बिलकुल शांत रहना चाहिए और गाड़ी की स्पीड कम करने का उपाय करना चाहिए. इसके लिए गाड़ी के गियर को धीरे धीरे डाउन करें और पहले गियर तक ले आएं, इस दौरान ब्रेक को लगातार दबाते रहें, इस ब्रेक के फिर से काम करने की संभावना बढ़ जाती है. 


लाइट और हॉर्न का करें इस्तेमाल


ब्रेक फेल होने की स्थिति में गाड़ी की हैजार्ड लाइट्स को तुरंत ऑन कर लें. इससे आपके आसपास चल रही अन्य गाड़ियों लोन गाड़ी खराब होने और खतरे का संकेत मिल जाएगा. साथ ही लगातार हॉर्न भी बजाते रहें. 


रिवर्स गियर का न करें इस्तेमाल


गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए रिवर्स गियर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें, इससे दुर्घटना हो सकती है. साथ ही एसी को भी फुल कर लें, जिससे इंजन पर अधिक दबाव पड़े और गाड़ी की स्पीड कुछ कम हो जाए.  


हैंडब्रेक यूज करें


अगर आपकी गाड़ी की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के करीब आ जाती है इस स्थिति में आप गाड़ी को हैंडब्रेक का इस्तेमाल करके रोक सकते हैं. याद रखें अधिक स्पीड होने पर ऐसा न करें और यह जरूर देख लें कि पीछे कोई गाड़ी न आ रही हो. साथ ही यदि आपको आसपास रेत या मिट्टी का ढेर दिख रहा हो तो गाड़ी को उसपर भी चढ़ा सकते हैं, जिससे गाड़ी रुक जाएगी.


यह भी पढ़ें :- 5 लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये शानदार कारें, माइलेज भी है जबरदस्त


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI