Car Features: गाड़ी चाहे जैसी भी हो इस समय सभी वाहनों में डिस्क ब्रेक मिलने लगा है. गाड़ियों में यह बदलाव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. डिस्क ब्रेक की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह गाड़ी को हर स्पीड में बिना फिसले तुरंत रोकने में सक्षम होता है. हालांकि यह फीचर थोड़ा महंगा है इसलिए कुछ वाहनों के लो एंड मॉडल्स में यह नहीं देखने को मिलता है. लेकिन धीरे धीरे यह सभी मॉडल्स में दिया जाने लगा है. लेकिन क्या आपको पता है वाहनों में इसका उपयोग क्यों होने लगा है और यह कैसे सुरक्षा प्रदान कर सकता है? तो चलिए जानते हैं क्या हैं इन सवालों के जवाब?
कारों में डिस्क ब्रेक
इस समय लगभग सभी कारों के पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. यह एक ऐसा मैकेनिज्म होता है जो कैलीपर्स का इस्तेमाल करके पहियों पर लगे रोटर को रोकता है. इस सिस्टम में पूरी तरह हाइड्रोलिक एनर्जी का उपयोग होता है. जिससे बहुत तेज गति में चल रहे वाहन को भी तुरंत रोकने में मदद मिलती है.
ड्रम ब्रेक मैकेनिज्म
ड्रम ब्रेक में एक ऐसे मैकेनिज्म का प्रयोग होता है, इसमें एक घर्षण पैड का सेट बेलनाकार ब्रेक ड्रम पर विपरीत दबाव डालता है. यह थोड़ी धीमी प्रक्रिया होती है, जिसके कारण ब्रेक लगाने पर वाहन को रुकने में कुछ सेकंड्स का वक्त लगता है. यह देरी कई बार दुर्घटना का कारण बन जाती है और जानलेवा भी साबित हो सकता है.
डिस्क ब्रेक के हैं ढेर सारे लाभ
डिस्क ब्रेक का सबसे बड़ा काम है वाहनों में अच्छी सुरक्षा देना. यह फीचर इस समय सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों मिलने लगा है. खासकर इसे अगले पहियों पर इंस्टॉल किया जाता है. क्योंकि वाहन को रोकने में फ्रंट व्हील्स की अहम भूमिका होती है. साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक हिट मैनेजमेंट और एनर्जी का फैलाव ड्रम ब्रेक से बेहतर होता है, और यह ब्रेक जल्दी फेल भी नहीं होता है.
डिस्क ब्रेक हर मौसम में बहुत बेहतरीन तरीके से काम करता है, जबकि ड्रम ब्रेक नमी वाले मौसम भी ठीक से काम नही करता है. डिस्क ब्रेक अधिक गर्म या लॉक भी नहीं होता है जिससे बिना किसी परेशानी के इसकी लाइफ अधिक होती है और इसके मेंटेनेंस के लिए बार बार पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें :- कारों में मिलती है इतने प्रकार की लाइट्स, जानिए किसका क्या है काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI