Best Cars for Family: फैमिली ट्रिप के लिए ये हैं 4 बेस्ट कारें, रख सकेंगे ज्यादा सामान
Best Cars for Family: अगर आप भी इन दिनों एक नई कार लेने की योजना बना रहे हैं, जो फ़ैमिली के साथ सफ़र के लिए आरामदायक और सरल हों, तो भारतीय बाज़ार में कई ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं.
Best Cars for Family in India: अगर आप भी इन दिनों एक नई कार लेने की योजना बना रहे हैं जो फ़ैमिली के साथ सफ़र के लिए आरामदायक और सरल हो, तो भारतीय बाज़ार में कई ऐसी गाड़ियाँ मौजूद हैं. इन गाड़ियों में आपको ज़्यादा सीटींग कपैसिटी मिल जाएगी इसके साथ-साथ बेहतर केबिन स्पेस भी मिल जाएगा, जिससे लंबी यात्रा के दौरान भी आपको दिक्कत महसूस नहीं होगी और सफ़र सुगम और सरल हो जाएगा.
तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी टॉप-4 गाड़ियाँ हैं जो पूरी फ़ैमिली के लिए बेहतर साबित होंगी.
1. महिंद्रा एक्सयूवी 700
हालिया लॉन्च महिन्द्रा एक्सयूवी700 इस समय अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर वाली एसयूवी है. यह 7 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ सभी लेटेस्ट एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. यह एसयूवी स्मार्ट दरवाज़े के हैंडल के साथ आती है, जो बॉडी को फ्लश करते हैं. इसके अलावां एक्सयूवी700 में 10.25-इंच के दो डिस्प्ले दिए गए हैं जो काफी हद तक मर्सिडीज-बेंज के नए मॉडल में देखे गए लेआउट के समान है. इसे 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 13.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.
2. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एक एमपीवी है, जिसे बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट माना जाता है. इस एमपीवी में 7 लोगों के बैठने की क्षमता है. वहीं इसके अलावां लगेज स्पेस भी मिल जाएगा. अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके दो वैरिएंट हैं जिनमें से एक का चुनाव कर सकते हैं. जिसमें पहला 2.4 डीजल इंजन, वहीं दूसरा विकल्प 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको 2,694cc का दमदार इंजन मिल जाएगा, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो 17.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत के साथ मिल जाएगी.
3. मारुति सुजुकी एर्टिगा
फैमिली ट्रिप के लिए Maruti Suzuki Ertiga एमपीवी भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें भी आपको 7 लोगों के बैठने की क्षमता मिल जाएगी जो कि बड़े परिवारों के लिए एकदम आरामदायक एवं सही विकल्प होगा. वहीं इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स व 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल हैं. यहां पर आपको बता दें कि इसका एक नया मॉडल भी लॉन्च होने वाला है जो चार ट्रिम्स LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में उपलब्ध होगा. वहीं VXI, ZXI और ZXI+ ट्रिम्स के साथ वैकल्पिक ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश किए जाएंगे.
4. रेनॉल्ट ट्राइबर
रेनॉल्ट ट्राइबर की गिनती ज्यादा सुरक्षित कारों में भी की जाती है जिसमें ज्यादा स्पेस भी मिलता है. इसको सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद 2020 में इसमें नया AMT जोड़ा गया और 2021 में नए फीचर्स और डुअल टोन रंगो का इस्तेमाल किया गया है. यह ग्राहकों की पहली पसंद है, बता दें कि इसमें लगातार अपडेट भी हो रहा है यही वजह है कि रेनॉल्ट ट्राइबर ने चुनौतियों को हमेशा पीछे छोड़ रखा है. इसमें 5-स्पीड एएमटी इंजन या 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.