Best Cars Under 10 Lakh in India: सेमीकंडक्टर की कमी के चलते भले ही ऑटो इंडस्ट्री आर्थिक मंदी से जूझ रही हो, ग्राहकों के लिए कारों के प्रति प्यार अभी भी बरकरार है. यह भी सही है कि वाहन निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों के बजट को देखते हुए मार्केट में गाड़ियां पेश करती हैं, जिससे वह अपने बजेट के हिसाब से 4 पहिया वाहनों का लुत्फ उठा सकें. 


अगर आप भी उन ग्राहकों में से हैं जिन्हें 10 लाख रुपये के अंदर में कार खरीदनी है, तो आप सही जगह पर आए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 10 शानदार कारों के बारे में बताने जा रहे जो आपको भारतीय बाजार में आसानी से मिल जाएंगी. 


10 लाख के अंदर आने वाली टॉप 10 कारों की फेहरिस्त 



  • 1. हुंडई ग्रैंड i10 Nios कीमत- 7.22 - 8.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 2. टाटा अल्ट्रोज़ कीमत- 7.42 रुपये – 10.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 3. हुंडई ऑरा कीमत- 7.97 - 9.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 4. हुंडई i20 कीमत- 8.29 रुपये – 10.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 5. टाटा नेक्सन कीमत- 8.60 - 13.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 6. होंडा अमेज कीमत- 8.81 - 11.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 7. किआ सोनेट कीमत- 8.89 रुपये - 13.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 8. महिंद्रा बोलेरो नियो कीमत- 9.29 रुपये – 11.78 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 

  • 9. महिंद्रा बोलेरो कीमत- 9.31 रुपये – 10.24 लाख, एक्स-शोरूम 

  • 10. महिंद्रा एक्सयूवी300 कीमत- 9.60 रुपये – 14.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम 


पेट्रोल से चलने वाली कार चाहे जितनी आरामदायक व सुविधाजनक क्यों न हो, डीजल से चलने वाली कार की इकोनॉमी अक्सर बेजोड़ होती है. हालाँकि यह भी सही है कि इस समय ग्रीनर फ्यूल और इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों की रूची डीजल इंजन की तरफ से थोड़ी हट सी गई है. इसके बावजूद अभी भी डीजल से चलने वाली गाड़ियों के खरीददार पहले की तरह ही उतना ही उत्सुक हैं.


यह भी पढ़ें-


भारतीय बाजार में अगले महीने होगी इन 3 कारों की जबरदस्त एंट्री, जानें दमदार फीचर्स


Driving Licence: घर बैठे कैसे रिन्यू कराएं अपना ड्राइविंग लाइसेंस, ये रहा आसान तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI