(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Buying Tips: नई कार खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें, कहीं बाद में न पड़े पछताना
अक्सर कार डीलर बड़ी छूट की पेशकश करते हैं और जिसमें पहले साल के लिए मुफ्त बीमा, मुफ्त एक्सेसरीज और फ्री फ्यूल तक की सुविधा शामिल है. इसलिए डीलरों के साथ ज्यादा से ज्यादा मोल-भाव करने का प्रयास करें.
New Car Tips: अपनी गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है, और इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करके पैसा जोड़ते हैं. लेकिन बहुत से लोग गाड़ी खरीदते समय जल्दबाजी के चक्कर में कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिससे उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आपको गाड़ी खरीदने से पहले जरूर अपनाना चाहिए.
अपनी क्षमता के अनुसार बनाएं बजट
गाड़ी खरीदने से पहले उसके लिए बजट बनाना सबसे पहला और जरूरी काम है. क्योंकि इसमें सिर्फ कार की कीमत शामिल नहीं होती है, बल्कि इसमें फ्यूल, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस, ईएमआई के खर्चे भी अलग से जुड़े होते हैं. इसलिए यह तय करना जरूरी है कि आप अपनी अन्य जरूरतों से समझौता किए बिना प्रति माह कितना खर्च कर सकते हैं.
रिसर्च पर दें समय
बाजार में बहुत सारी कार कंपनियां और मॉडल उपलब्ध होने के कारण, अपने लिए सही विकल्प चुनना काफी मुश्किल होता है. इसलिए आपको गाड़ी खरीदने से पहले अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार मौजूद सभी मॉडल्स को टेस्ट ड्राइव करके, अलग अलग शो रूम में जा कर और उस गाड़ी के ग्राहकों से बातचीत करके सही निर्णय लेना चाहिए.
सोच समझ कर लें निर्णय
यदि आप कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो एक विश्वसनीय फाइनेंसर चुनें जो फ्लेक्सिबल रिपे टर्म और कम ब्याज दर प्रदान करता हो. हालांकि ज्यादातर कार शोरूमों का प्रमुख ऋणदाताओं के साथ गठजोड़ है, लेकिन आप अपने लिए उचित कार लोन का विकल्प के लिए स्वतंत्र हैं.
कई मॉडलों की करें तुलना
बेहद कंप्टेटिव बाजार में, विभिन्न कार निर्माताओं के कई मॉडल्स के ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन अपने लिए सही विकल्प चुनने के लिए अलग - अलग मॉडल्स के माइलेज, वेरिएंट, प्रकार, स्पेसिफिकेशन, इंजन क्षमता आदि की ऑनलाइन तुलना जरूर करें.
रीसेल वैल्यू का रखें ध्यान
एक नई कार जैसे ही शोरुम से निकलती है तो उसकी वैल्यू कम होने लगती है. आम तौर पर, इसकी खरीद के पहले वर्ष के भीतर कीमत 30% कम हो जाती है. इसलिए खरीदने से पहले, यह गणना कर लें कि यदि आप इसे बेचने का निर्णय लेते हैं तो भविष्य में आपको कितनी कीमत मिलेगी, जिससे आपको इसके लिए सही लोन का विकल्प चुनने में आसानी होगी.
एक्स्ट्रा खर्च के लिए रहें तैयार
खरीदारी के उत्साह में अन्य छिपे हुए खर्चों को नजरअंदाज़ न करें, जिसमें एडवांस ईएमआई, सर्विस टैक्स, बीमा, रजिस्ट्रेशन फीस, डिलिवरी चार्ज और अन्य टैक्स शामिल हैं.
करें डिस्काउंट की मांग
अक्सर कार डीलर बड़ी छूट की पेशकश करते हैं और जिसमें पहले साल के लिए मुफ्त बीमा, मुफ्त एक्सेसरीज और फ्री फ्यूल तक की सुविधा शामिल है. इसलिए डीलरों के साथ ज्यादा से ज्यादा मोल-भाव करने का प्रयास करें. आमतौर पर त्यौहार, कैलेंडर वर्ष की समाप्ति और वित्तीय वर्ष की समाप्ति आम का समय कार खरीदारी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.