Car Buying Tips: हैचबैक कारों की भारत में काफी डिमांड हैं. इनकी कीमत बहुत कम होती है. हैचबैक कारों में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. अगर आप भी हैचबैक कारें खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि इसमें कुछ खास सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देना जरूरी है. आज हम आपको हैचबैक कारों के उन सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताएंगे जो कि आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं.


इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control, ESC)



  • अगर ड्राइवर कार पर अपना कंट्रोल खो दे तो कार सड़क पर लहराने लगती है. ऐसे वक्त में यह फीचर काम आता है.

  • ऐसे वक्त में यह फीचर एक्टिव हो जाता है और कार को एक स्टेबल पोजीशन में लाने के लिए तुरंत ही ब्रेक का इस्तेमाल करता है. इसके बाद कार कंट्रोल में आ जाती है.


एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System):



  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अचानक से ब्रेक लगने पर भी कार को अनियंत्रित होने से बचाता है.

  • कई बार आपकी कार में अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में ये फीचर आपके लिए बहुत काम आता है.

  • अधिकांश कारों में ये फीचर दिया जा रहा है.


पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag):



  • कार में सुरक्षा की दृष्टि से एयर बैग होना बहुत जरूरी है.

  • ड्राइवर एयर बैग तो कारों में दिया जाता रहा है लेकिन कुछ सालों से पैसेंजर एयरबैग का चलन तेजी से बढ़ा है. 

  • ये एयरबैग एक्सीडेंट की स्थिति में पीछे की सीट्स पर बैठे पैसेंजर्स को सुरक्षित रखता है.

  • ये एयरबैग साइड में लगाया जाता है. यह साइज में काफी चौड़ा होता है.


360 डिग्री पार्किंग कैमरा:



  • भीड़ भरी जगहों में कार पार्क करना मुश्किल होता है. कई बार कार किसी दूसरी कार से टकरा जाती है.

  • 360 डिग्री पार्किंग कैमरे की मदद से आप संकरी और भीड़ भरी जगहों पर आसानी से पार्किंग कर सकते हैं.

  • पर्किंग करते वक्त आप अपनी कार को 360 डिग्री पर देख सकते हैं और इसे पार्क कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 


Tata Tigor EV कार Ziptron टेक्नोलॉजी के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है कीमत


Tips: ऐसे चुनें अपनी बाइक के लिए बेस्ट इंजन ऑयल, जानें ये कितने तरीका का होता है और कैसे करता है काम



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI